CG Job Recruitment: जांजगीर जिले में जिला न्यायालय में सहायक ग्रेड थ्री, कोर्ट मैनेजर, स्टॉफ क्लर्क सहित अन्य पदों में भर्ती होनी है।
CG Job Recruitment: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में जिला न्यायालय में सहायक ग्रेड थ्री, कोर्ट मैनेजर, स्टॉफ क्लर्क सहित अन्य पदों में भर्ती होनी है इसके लिए रविवार यानी 23 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन शनिवार की शाम दूसरी बार परीक्षा की तिथि कैंसिल होने से अभ्यर्थी मायूस नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी इस परीक्षा के लिए आवश्यक तैयारी की जा चुकी थी, लेकिन परीक्षा के पहले दिन परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी।
लगातार परीक्षा कैंसिल होने से एक ओर अभ्यर्थी परेशान नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर परीक्षा सेंटर बनाने वाले भी अच्छे खासे परेशान नजर आ रहे हैं। क्योंकि उन्हें परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर चुके थे। एक निजी स्कूल संचालक अनिल तिवारी ने बताया कि जिला न्यायालय द्वारा यह दूसरी बार है जब लिखित परीक्षा आनन-फानन में कैंसिल की गई है। इससे परीक्षार्थियों का मनोबल टूट जाता है। उन्होंने बताया कि न्यायपालिका जैसे संजीदा प्रथम स्तंभ के द्वारा इस तरह की मनमानी अभ्यर्थियों के समझ से परे है।
परीक्षा की तिथि के हिसाब से अभ्यर्थी मानसिक रूप से परीक्षा की तैयारी किए होते हैं, लेकिन ऐन वक्त पर परीक्षा की तिथि टल जाती है तो उन्हें कितनी पीड़ा होती है यह कोई अभ्यर्थी ही बता सकता है। एक बार तिथि टलने के बाद दूसरी बार तिथि टलने से अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।