
CG Job Recruitment: भारतीय वायुसेना अग्निवीर में भर्ती के लिए लिखित ऑनलाइन परीक्षा सीबीटी मोड के लिए नि:शुल्क कोचिंग जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ की गई है। कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में जिला रोजगार एवं मार्ग दर्शन केन्द्र अधिकारी एमआर जायसवाल के संचालन व्यवस्था में रीजनिंग जनरल अवरनेश अंग्रेजी, भौतिक, गणित विषयों की कोचिंग विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है। (Job Recruitment) जिसमें आटीआई कुलिपोटा अकलतरा शा पालीटेक्निक के छात्र सहित जांजगीर चाम्पा के युवा नि:शुल्क कोचिंग ले रहे हैं।
अग्निवीर में भर्ती के लिए महिलाओं में खासा उत्साह है। कोचिंग ले रही आटीआई की छात्राओं ने बताया कि वे अग्निवीर में भर्ती के लिए खासे उत्साहित हैं। (Job Recruitment) जिला प्रशासन की इस पहल का उन्हें खासा लाभ मिल रहा है। भारतीय वायुसेना थलसेना में अग्निवीर भर्ती द्वारा युवाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए अग्निवीर में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन निर्धारित की गई थी। जिसमें इस जिले से 443 युवाओं द्वारा वायु सेना अग्निवीर में भर्ती के लिए आवेदन किया है।
जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा उक्त पंजीकृत युवाओं को वायु सेना अग्निवीर की सीईई परीक्षा में लाभ प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से नि:शुल्क कोचिंग प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। (Job Recruitment) जिला प्रशासन द्वारा 19 फरवरी 2024 प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक अग्निवीर वायुसेना भर्ती हेतु सीईई के लिए कोचिंग प्रारंभ की गई है। इच्छुक युवा प्रात: 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में उपस्थित होकर कोचिंग में शामिल हो सकते हैं। युवाओं ने इस पहल की सराहना की है।
जागरूकता रैली भी निकाली गई
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला पंचायत जांजगीर जिला स्वीप प्रभारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के स्वीप गतिविधी के तहत शासकीय टीसीएल पीजी महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, रैली शांति नगर , बस स्टैंड होते हुए महाविद्यालय पहुंची।
प्रभारी प्राचार्य डॉ एसके मधुकर द्वारा मतदान का शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर प्रो रमाकांत पांडेय, जिला सहायक स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी, महा. स्वीप नोडल अधिकारी राजेश चंद्रा, धनेश्वरी पटेल तथा अन्य प्राध्यापक व छात्र ,छात्रा उपस्थित रहे।
Published on:
23 Feb 2024 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
