Janjgir Champa News: आचार संहिता खत्म होते ही बिजली विभाग 200 करोड़ से अधिक की बकाया बिजली बिल को लेकर फिर से एक्शन मोड में आ गया है। पहले ही दिन विभाग ने 187 उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटने की कार्रवाई की गई।
CG News: आचार संहिता खत्म होते ही बिजली विभाग 200 करोड़ से अधिक की बकाया बिजली बिल को लेकर फिर से एक्शन मोड में आ गया है। पहले ही दिन विभाग ने 187 उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटने की कार्रवाई की गई। साथ ही 88 उपभोक्ताओं से 31 लाख रुपए की वसूली की गई। विभाग की मानें तो यह कार्रवाई आगे लगातार जारी रहेगी। 20 हजार से अधिक बकायादारों की लाइन काटने की कार्रवाई की जा रही है।
ज्ञात हो कि आचार संहित लगते ही बिजली विभाग के ढिलाई बरतने के कारण जिले में बिजली बिल पटाने लोग ध्यान नहीं दे रहे थे। विभाग की सुस्ती की वजह से बकायादार बिजली बिजली बिल पटाने को लेकर तैयार ही नहीं हैं। अब आचार संहिता खत्म होते ही बिजली विभाग वसूली के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। बल्कि सख्त रवैया भी अपना अभियान चलाया जा रहा है। शुरूआती चरण में सभी बकायादारों को बिजली विभाग द्वारा समझाइश दी गई। समझाइश के बाद भी बिल पटाने को लेकर ये लोग तैयार नहीं हुए। इसके बाद बिजली विभाग 20 हजार से अधिक बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है।
ऐसे 334 उपभोक्ताओं की बकाया राशि 1 करोड़ 45 लाख 76 हजार रुपए की सूची जारी किया गया। साथ ही स्वयं अधीक्षण यंत्री अमर चौधरी के निर्देशन में चांपा जोन सघन विद्युत विच्छेदन अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 18 टीमों का गठन किया गया है। इस अभियान में संभाग के एई, जेई से लेकर अन्य अधिकारी शामिल है। ये शहर में सूची लेकर घर-घर दस्तक दे रहे है। इस दौरान 187 उपभोक्ताओं की लाइट काटी गई। जिसकी कुल राशि 67 लाख रुपए बकाया है। यह मेगा अभियान आगे पूरे जिले भर में चलाई जाएगी। ताकी पहाड़ सा बकाया को पूरा किया जा सके। इस दौरान पैसा जमा करने की स्थिति में लाइट नहीं काटी जाएगी।
एई सौरभ कश्यप ने बताया कि सामान्य बकायादारों की कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। 50 हजार से ऊपर बकायादारों का कनेक्शन काटा जा चुका है। अब 20 हजार से ऊपर बकायादारों का कनेक्शन काटा जाएगा। इसके अलावा कनेक्शन काटने की कार्रवाई जो चुकी है, वो अगर दोबारा जोड़कर बिजली का उपयोग कर रहे हैं तो उस पर भी धारा 138 की कार्रवाई की जाएगी।
तीनों डिवीजन के प्रमुख अधिकारियों की टीम उतरे तो एक ही दिन चांपा जोन में बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें 187 उपभोक्ताओं से 67 लाख रुपए का डिस्कनेक्शन अटेंड किया गया। जिसमें 88 उपभोक्ताओं में कुल 31 लाख 27 जार रुपए प्राप्त हुआ। बिजली विभाग द्वारा ताबड़तोड़ अभियान आगे भी चलाया जाएगा। इससे बकायादारों में हड़कंप मचा हुआ है।
334 बकायादार उपभोक्ता
1 करोड़ 45 लाख 76 हजार बकाया
जिले में कुल बकाया 220 करोड़
पहले दिन वसूली 31 लाख 27 हजार
पहले दिन 187 उपभोक्ताओं के काटे गए बिजली कनेक्शन
आचार संहिता खत्म होते ही बकाया बिल वसूली अभियान फिर से शुरू कर दिया गया है। अभियान में 20 हजार से ऊपर बकायादारों का पैसा नहीं पटाने की स्थिति में सीधा कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इसमें किसी प्रकार की कोई बहानेबाजी नहीं चलेगा। पहले दिन 187 उपभोक्ताओं की विद्युत कनेक्शन काटा गया है। - अजय भारद्वाज, ईई, चांपा जोन, सीएसपीडीसीएल