CG News: जांजगीर-चांपा जिले के अलावा सक्ती जिले में बहने वाली हसदेव नदी व महानदी में चेन माउंटेन मशीन के माध्यम से रेत निकाली जा रही है।
CG News: जब खनिज अफसरों ने करही में संचालित हो रहे अवैध रेत घाट में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की तो जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू गुरुवार की रात को रेत घाट पर दबिश दी और एक चेन माउंटेन मशीन को जब्त किया है। वहीं मौके पर अधिकारियों की टीम भी पहुंची। तब तक अवैध रेत खनन करने वाले भाग निकले। मौके पर अफरा-तफरी का आलम रहा।
गौरतलब है कि जैजैपुर विधानसभा के गांव करही में काफी दिनों से अवैध रेत घाट संचालित हो रहा था। इसकी शिकायत जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू को भी मिली थी। बालेश्वर साहू गुरुवार की रात को डभरा थाना क्षेत्र से वापस लौट रहे थे। तभी उनकी नजर करही रेत घाट पर पड़ी।
रेत घाट में चेन माउंटेन मशीन रेत का अवैध तरीके से उत्खनन हो रहा था। मौके पर जब बालेश्वर साहू पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई। कुछ भाग निकले लेकिन चेन माउंटेन मशीन नहीं ले जा पाए। आखिरकार विधायक ने मौके पर जिला खनिज अधिकारी केके बंजारे को बुलाया और कार्रवाई करने कहा।
CG News: पत्रिका ने एक दिसंबर से अवैध रेत उत्खनन को लेकर अभियान चला रहा। जिले के दर्जनों अवैध रेत घाटों को खनिज अफसरों की मौन स्वीकृति मिली हुई है। (Chhattisgarh News) जांजगीर-चांपा जिले के अलावा सक्ती जिले में बहने वाली हसदेव नदी व महानदी में चेन माउंटेन मशीन के माध्यम से रेत निकाली जा रही है। जो नियम के विपरीत है। सत्ताधारी के लोग जब इस काला कारोबार पर नकेल नहीं कस रहे तो जनप्रतिनिधियों को सामने आना पड़ रहा है।
अवैध रेत भण्डारण पर एसडीएम एवं तहसीलदार ने कार्रवाई किया। जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार बड़े पैमाने पर जारी है। नदी किनारे अवैध भंडारण कर करोड़ों का माल पार कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
खनन माफियाओं का हौसला इतना बढ़ गया है कि प्रशासन की नाक के नीचे ही अवैध रूप से रेत का कारोबार करने लगे हैं, जिसकी भनक अधिकारियों तक को नहीं हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर…