CG News: सक्ती जिले के सकरेली निवासी सजातीय परिवार से जान पहचान हुई व उसकी अविवाहित युवती से प्यार हो गया। सजातीय होने के कारण परिजनों ने आपसी बैठक कर शादी की तिथि तय भी किए।
CG News: प्यार में असफल युवक ने जहर सेवन कर खुदकुशी करने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साईबर सेल के मदद से दूर खेत में जहर सेवन कर अचेत पडे़ युवक को उपचार के लिए चिकित्सक चांपा मे भरती कर जान बचाने सफलता मिली। घटना शनिवार 21 जून देर साम की है।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सावन सारथी ने बताया कि नगर के तिवारी बाड़ा चौक डबरी पारा निवासी मनहरण पटेल ने सायम 5 बजे थाने आकर सूचना दर्ज कराई की उसका छोटा भाई हरि गोपाल पटेल उम्र 26 वर्ष किसी बात पर नाराज होकर मोबाइल में जहर पीकर आत्महत्या करने की बात कह सक्ती सकरेली से निकला है। जिसका कोई पता नहीं चल रहा। मोबाइल नहीं लग रहा है।
सूचना पर संज्ञान देते हुए तत्काल थाना प्रभारी सारथी ने इस बात की सूचना आला अधिकारियों को देते हुए साइबर सेल को दी साइबर सेल की मदद से साइबर टीम व थाना प्रभारी सदल मोबाइल के लोकाशन के आधार पतासाजी करते नगर से तीन किमी दूर पचोरी मुड़पार खेत में अचेतन अवस्था में 26 वर्षीय युवक हरिगोपाल पटेल पड़ा मिला। आनन फानन में पुलिस ने उसे उपचार के लिए चांपा के चिकित्सालय भेजा।
CG News: जहां उपचार कर चिकित्सक ने भारी मात्रा मे हार्पिक का सेवन करने की बात कह खतरे से बाहर बताया। पीड़ित के परिजनों की माने तो हरि गोपाल पटेल 26 वर्ष चार पांच साल से हैदराबाद के किसी कपनी मै काम कर रहा है। इस दौरान सक्ती जिले के सकरेली निवासी सजातीय परिवार से जान पहचान हुई व उसकी अविवाहित युवती से प्यार हो गया। सजातीय होने के कारण परिजनों ने आपसी बैठक कर शादी की तिथि तय भी किए।
इस बीच प्रेमिका के पिता तबीयत खराब हो गई। जिसका उपचार पीड़ित ने कराया वहीं युवती के परिजनों की आर्थिक मदद कर खूब सेवा की। घटना के दिन से किसी बात पर युवती परिजनों से कहा सुनी हो गई। जिससे पीड़ित का अपमानित कर पूर्ण रूप संबध तोड़ने की बात कह दिया। जिससे क्षुब्ध पिड़ित ने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिड़ित के जहर सेवन पूर्व लिखे सुसाइड नोट भी बरामद की है।