3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलोदा बाज़ार

Crime News: प्यार करने की तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर युवक को लगातार बेल्ट से पीटा, देखें Video

Crime News: बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में एक युवक को रंग-मंच के खंभे से बांधकर बेल्ट से बेदम पीटा गया। युवक का कहना है कि उसने रेत की अवैध खुदाई के बारे में प्रशासन को जानकारी दी।

Google source verification

Crime News: बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में एक युवक को रंग-मंच के खंभे से बांधकर बेल्ट से बेदम पीटा गया। युवक का कहना है कि उसने रेत की अवैध खुदाई के बारे में प्रशासन को जानकारी दी। इसी वजह से उसे पीटा गया। जबकि, पुलिसिया जांच में पता चला कि मारपीट की असल वजह प्रेम-प्रसंग है। अवैध खनन में लिप्त लड़की के परिवारवालों ने उसकी पिटाई की।

मामला खपरीडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि घटना 12 जून की है। लेकिन पुलिस ने तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की। जब वीडियो वायरल हुआ और मामला मीडिया में उछला, तब चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कुछ आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। मामले में दो अलग तरह के दावे सामने आए। पहला दावा पीड़ित परमेश्वर साहू की ओर से किया गया। उसने बताया कि खनिज विभाग को रेत के अवैध खनन के बारे में जानकारी दी थी। इसी से नाराज होकर कुछ दबंगों ने उसे तालिबानी अंदाज में सजा दी।

वहीं दूसरा दावा पुलिस प्रशासन का है। इसके मुताबिक, पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इसी वजह से पिटाई हुई। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि परमेश्वर खंभे से बंधा है। एक से अधिक लोग उसे बेल्ट और लाठी से पीट रहे हैं। गांव के लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे। कोई भी उसे बचाने नहीं आता। यह नजारा झकझोर देने वाला है। 12 जून को ही गिधौरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की। 15 जून को वीडियो सामने आया, तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई। चार आरोपियों की गिरफ्तारी की।