जांजगीर चंपा

Chhattisgarh Weather: इस बार हवा ने बदला ट्रैक, फिर से बढ़ेगी ठंड! जानें मौसमी अपडेट

Chhattisgarh Weather: जानें मौसम! वेस्टर्न डिस्टरबेंस की फ्रीक्वेंसी ज्यादा होने से पहाड़ों पर ज्यादा बर्फबारी हुई। सर्दी के हर मौसम में विंड पैटर्न यानी हवा का रुख सेट होता है।

less than 1 minute read

Chhattisgarh Weather: जांजगीर-चांपा जिले में इस बार सर्दी ज्यादा दिन तक लोगाें को परेशान किया। माने इस सीजन में ठंड ज्यादा पड़ी। ठंड सीजन के 81 दिन बीत चुके हैं। इसमें लगभग 45 दिन बर्फीली ठंड से लोगों को परेशान किया। हर तीसरे दिन मौसमी सिस्टम सक्रिय रहा। इसलिए हर वर्ग ठंड से परेशान रहे।

Chhattisgarh Weather: इस बार ठंड ने किया ज्यादा परेशान

पिछले साल से इस बार ठंड ज्यादा दिन तक लोगों को परेशान किया। अभी आगे भी ठंड का दो दौर चलने की संभावना है। सोमवार को सर्दी के मौसम की तीन चौथाई अवधि 81 बीत गई। 1 नवंबर से शुरू हुए सीजन की इस अवधि का 55 प्रतिशत हिस्सा बर्फीली ठंड के नाम रहा है। ठंड सीजन के शुरूआत में ठंड का अहसास नहीं हुआ। नवंबर माह के अंतिम सप्ताह के बाद लगातार ठंड ने परेशान किया।

इस मौसमी सिस्टम ने किया प्रभावित

Chhattisgarh Weather: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार हमारे यहां सर्दी के मौसम के लिए सबसे जरूरी मौसमी सिस्टम वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। इस बार इसकी फ्रीक्वेंसी दोगुनी रही। औसतन हर तीसरे दिन इस मौसमी सिस्टम ने प्रभावित किया।

सर्दी के हर मौसम में विंड पैटर्न यानी हवा का रुख सेट होता है, इस बार सर्द हवा उत्तरी इलाकों से ज्यादा आई। इस कारण ठंड ज्यादा दिन पड़ी। वर्तमान में ठंड फिर बढ़ गई है। रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा। सोमवार को 12 डिग्री पहुंच गई। इसी तरह दो दिन हल्की ठंड कम होने के बाद फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है।

Published on:
21 Jan 2025 05:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर