Kumbh Mela: यात्रियों को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण जो बची हुई ट्रेनें हैं, वे पूरी तरह से भर चुकी हैं और कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से 125 तक के पार पहुंच गई है।
Kumbh Mela: कुंभ मेला और रद्द ट्रेनों के चलते इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना यात्रियों को करना पड़ रहा है। अधोसंरचना के नाम पर जनवरी और फरवरी माह में रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके कारण जो बची हुई ट्रेनें हैं, वे पूरी तरह से भर चुकी हैं और कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से 125 तक के पार पहुंच गई है। कुंभ मेला में लाखों श्रद्धालु यात्रा करते हैं, जिससे इस समय विशेष रूप से दक्षिण और मध्य भारत से उत्तर भारत जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त दबाव बना हुआ है।
यात्री बर्थ पाने के लिए लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना कर रहे हैं, और कई यात्रियों को रेलवे कोटे में भी सीट उपलब्ध नहीं हो पा रही है।कई लोग बर्थ न मिलने के कारण खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं, जबकि कुछ को तो अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री दबाव के कारण ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस में वेटिंग 123 तक पहुंची है। सारनाथ एक्सप्रेस में वेटिंग 100 पार चल रही है।
इसी तरह दुर्ग एनटीवी एक्सप्रेस में वेटिंग 70 तक जा पहुंची है। हीराकुंड एक्सप्रेस में वेटिंग 65 पार चल रही है। उत्कल एक्सप्रेस में वेटिंग 56 पार चल रही है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में वेटिंग 51 पार चल रही है। गीतांजली एक्सप्रेस में वेटिंग 26 तक पहुंच गई है। हावड़ा मेल में वेटिंग लिस्ट 38 तक पहुंच गई है। आजाद हिन्द एक्सप्रेस में वेटिंग 29 पार पहुंच गई है। एलटीटी सालीमार एक्सप्रेस में वेटिंग 33 तक पहुंच गई है।
महाकुंभ जाने ट्रेेनों में टिकट नहीं मिलने पर लोग निजी वाहनों और ट्रेवर्ल्स जैसे वाहनों का सहारा ले रहे हैं। लेकिन कुंभ मेले को लेकर इन्होंने भी बुकिंग रेट बढ़ा दी है। 14 से 18 सीटर ट्रेवर्ल्स वाहन से महाकुंभ जाने के लिए 40 से 45 हजार रुपए तक बुकिंग बताई जा रही है। टूर ट्रेवर्ल्स में भी वाहनों की बुकिंग पर बुकिंग चल रही है।