जांजगीर चंपा

Election 2024: ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी, चुनाव के बाद सड़क निर्माण करने का मिला आश्वासन

Lok Sabha Election 2024: इसके साथ ही वार्डवासियों समेत अन्य नगरवासियों द्वारा दिए गए लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का अल्टीमेटम वापस ले लिया गया।

2 min read

Janjgir Champa News: नगर की थाना व मस्जिद रोड की खस्ताहाल सड़कों का पुनर्निमाण आचार संहिता हटने के बाद कराया जाएगा। साथ ही सड़क की दोनों ओर नालियों का भी निर्माण होगा। इस पर सहमति पत्र पर तहसीलदार प्रियंका बंजारा, सीएमओ सौरभ तिवारी तथा पार्षदों व वार्डवासियों ने किए। इसके साथ ही वार्डवासियों समेत अन्य नगरवासियों द्वारा दिए गए लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का अल्टीमेटम वापस ले लिया गया।

ज्ञात हो कि मस्जिद व थाना रोड की बेहद जर्जर व खस्ताहाल सड़कों के पुनर्निमाण की मांग करते हुए दोनों रोड के निवासियों समेत अन्य नगर वासियों द्वारा आगामी लोकसभा के बहिष्कार का अल्टीमेटम नगर पालिका सहित शासन-प्रशासन को दिया गया था। इसके लिए दोनों वार्ड तथा अन्य नगरवासियों की हुई बैठक में सर्वसमति से प्रस्ताव पासकर सीएमओ के नाम लिखे ज्ञापन की एक प्रति नगरीय निकाय प्रशासन मंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार तथा टीआई थाना अकलतरा को दी गई थी। इससे मांग के पूरा नहीं होने पर आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की नोटिस दी गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार प्रियंका बंजारा के बुलावे पर वार्ड तथा नगरवासी तहसीलदार ऑफिस पंहुचे। उनके तथा सीएमओ के साथ हुई मीटिंग में सहमति बनी।

सहमति पत्र पर स्पष्ट रूप से लिख गया है कि कार्य नहीं होने पर नगरवासी फिर से आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। चुनावों के बाद कुछ नहीं होने की आशंका पर तहसीलदार ने आश्वस्त किया कि उनकी स्वयं की निगरानी व देखरेख में नगर पालिका यह कार्य करवाएगी। इसके बाद चुनाव बहिष्कार का अल्टीमेटम वापस ले लिया गया। बैठक में तहसीलदार, सीएमओ के अलावा, अज्जू महराज, पार्षद मोहमद इमरान खान, पार्षद दारा मिश्रा, रोहित सारथी, विजय खांडेल, कांति मखीजा, सुशील जैन, निवास जैन, सुशील जैन, संतोष अग्रवाल, मोहमद खान, शिव शर्मा, आयुष शर्मा सहित अन्य नगरवासी उपस्थित थे।

Also Read
View All

अगली खबर