CG Placement Camp 2025: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर-चांपा लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जांजगीर में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
CG Placement Camp 2025: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 14 मई 2025 दिन बुधवार को प्रात: 11 बजे दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर-चांपा लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जांजगीर में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजक बाबे इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी इंडिया लिमिटेड रायपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के 50 पद एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के 10 पदों पर भर्ती की कार्रवाई कर जाएगी। उक्त पद हेतु शैक्षणिक योग्यता सुरक्षा गार्ड हेतु 10वीं 12 एवं सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु स्नातक रखा गया है।
कंपनी द्वारा वेतनमान 19500 से 21000 रुपए निर्धारित किया गया है। चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र रायपुर, सिलतरा, उरला रहेगा। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर कैंप में भाग ले सकते हैं।