जांजगीर चंपा

निलंबन के बाद भी शराब के नशे में मिला शिक्षक, कलेक्टर का फूटा गुस्सा… दोबारा होगी कार्रवाई

CG Suspended News: जांजगीर जिले में शराब के नशे में स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक को डीईओ ने निलंबित कर दिया था। हद तो तब हो गई जब प्रधान पाठक ऐसे ही प्रकरण में दोबारा निलंबित हुए हैं।

2 min read

CG Suspended News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में शराब के नशे में स्कूल पहुंचने वाले प्रधान पाठक को डीईओ ने निलंबित कर दिया था। हद तो तब हो गई जब प्रधान पाठक ऐसे ही प्रकरण में दोबारा निलंबित हुए हैं। कलेक्टर व जिपं सीईओ को निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक स्कूल में फिर शराब के नशे में मिले। जैजैपुर विकासखंड के रायपुरा में शासकीय प्राथमिक शाला प्रधान पाठक सथउ राम यादव स्कूल में शराब के नशे में पाए जाने पर निलंबित किया गया था।

CG Suspended News: दोबारा होगी कार्रवाई

इसके बाद सथउ राम यादव द्वारा वचन दिया गया था कि विद्यालय परिसर में कमी भी शराब पीकर नहीं आएंगे। वर्तमान में की गई गलती के लिए क्षमा मांगने के बाद कार्यालीय आदेश द्वारा बहाल कर शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा में पदस्थ किया गया था। इसी दौरान 6 मार्च को सक्ती कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ द्वारा संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला रायपुरा सथउ राम यादव शराब के नशे में पाए जाने के बाद कलेक्टर के दिए गए निर्देश अनुसार तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जैजैपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। जिले में लगातार शराब के नशे में शिक्षकों का स्कूल पहुंचने का मामला आ रहा है। कड़ी कार्रवाई के अभाव में शिक्षक पढ़ाई को रुचि नहीं ले रहे हैं। इसके अलावा अधिकांश शिक्षक पढ़ाई को पार्ट टाइम जॉब समझकर अन्य काम को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

जांजगीर-चांपा जिले में निरीक्षण करने फुर्सत नहीं

जांजगीर-चांपा जिले में भी आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का मामला सामने आता है। साथ ही स्कूल में पढ़ाई के बजाय शिक्षक गायब रहते हैं। कई स्कूल में तो शिक्षकों द्वारा एक दूसरे का आवेदन देकर गायब रहने का मामला भी सामने आ चुका है। ऐसे में पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लेकिन इसके बावजूद जिले में जिला प्रशासन को कभी आकस्मिक निरीक्षण करने की फुर्सत ही नहीं मिली। इसी का फायदा शिक्षक उठा रहे हैं और छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

Published on:
07 Mar 2025 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर