जांजगीर चंपा

Janjgir Champa News: पिकअप पलटने से लापता 3 बच्चों का मिला शव, जगराता कार्यक्रम में जाते वक्त हुआ था हादसा, मातम

Road Accident: मोहगांव बरपाली के पास पिकअप वाहन बुधवार को अनियंत्रित होकर बड़ी नहर में गिर गया था। पिकअप में ग्राम बैलाचुआ के 21 लोग सवार थे और...

less than 1 minute read

Janjgir Champa News: नगरदा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहगांव में 9 अक्टूबर की रात पिकअप के नहर में नहर में पलटने से उसमें बहे 3 बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है। गुरुवार को एक मासूम का शव बरामद किया गया था। वहीं शुक्रवार को दोनों मासूम का शव बरामद कर लिया गया है। तीन मासूम के हादसे में मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है।

दरअसल 9 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे मोहगांव के ग्रामीण जसगीत पार्टी लेकर पिकअप में बैठकर सक्ती जिले के ग्राम बैलाचुआं से सलीहाभाठा की ओर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए जा रहे थे। जहां पिकअप में 21 लोग सवार थे। जिसमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल रहे। रास्ते में ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पिकअप नहर में पलट गई।

इसमे से 18 लोगों को ग्रामीणों और पुलिस के सहायता से बाहर निकाल लिया गया था, मगर पानी के तेज बहाव के कारण तीन बच्चे इंद्र कुमार, सोनू और ऋषभ बह गए थे। जिन्हे लगातार एसडीआरएफ और गोताखोर टीम द्वारा खोजबीन की जा रही थी। जिसमे से एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था। वहीं आज दो और बच्चों का शव भी बरामद कर लिया गया है। पूरे घटना में नगरदा थाना में ड्राइवर के नाम से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इन मासूम का मिला शव

  • भुरू महंत पिता तिलक महंत 8 साल
  • ऋषभ पिता राजेंद्र महंत 7 साल
  • इंद्र कुमार पिता अशोक जायसवाल 9 साल
Updated on:
12 Oct 2024 01:35 pm
Published on:
12 Oct 2024 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर