CG Murder Case: जांजगीर जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम रेड़ा के भाठापारा मोहल्ला में गुरुवार की दोपहर एक कलयुगी बेटे ने दूध का कर्ज भूलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी।
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम रेड़ा के भाठापारा मोहल्ला में गुरुवार की दोपहर एक कलयुगी बेटे ने दूध का कर्ज भूलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया है। डभरा पुलिस ने फिलहाल आरोपी पुत्र के अलावा एक अन्य संदेही को भी पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मीन बाई पति रघुनाथ कुर्रे उम्र 48 की उसके बेटे ने ही ईंट से कुचलकर अपनी मां की हत्या कर दी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही टीआई कमल किशोर महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ में पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। महिला कि हत्या किस कारण की गई है यह अभी अस्पस्ट है। पुलिस ने बेटे सहित एक अन्य आरोपी को गिरतार कर लिया है।