CG Murder News: जांजगीर चांपा जिले में नगरदा थाना क्षेत्र से जामचुंआ गांव में चरित्र शंका पर पति ने अपनी पत्नी की बेहरमी से हाशिया से वार कर हत्या कर दिया।
CG Murder News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में नगरदा थाना क्षेत्र से जामचुंआ गांव में चरित्र शंका पर पति ने अपनी पत्नी की बेहरमी से हाशिया से वार कर हत्या कर दिया। हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला नगरदा थाना क्षेत्र के ग्राम जामचुंआ गांव की है। हत्या की वारदात रविवार देर रात की है।
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। नगरदा पुलिस के अनुसार आरोपी ठंडीराम उरांव और उसकी पत्नी फुलेश्वरी बाई उरांव के बीच चरित्र शंका को लेकर आय दिन विवाद होता था। हर बार की तरह रविवार की रात करीब 11.30 ठंडीराम उरांव द्वारा फुलेश्वरी बाई उरांव के बीच फिर विवाद हुआ। जिनसे आरोपी द्वारा की हाशिया से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दिया गया।
मृतिका फुलेश्वरी बाई उरांव आरोपी की दूसरी पत्नी थी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी ठंडीराम उरांव के खिलाफ बीएनएस की धारा 103-1 के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।