Train Cancel: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने फिर एक बार रेल यात्रियों को झटका दिया है। ताजा खबर मेमू लोकल ट्रेनों को लेकर है। रेलवे ने 5 दिनों के लिए 4 मेमू ट्रेनों रद्द कर दिया है। इसके चलते अब इन रूट से गुजरने वाले रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। जानिए किस तारीख से कौन सी मेमू ट्रेन कब तक रद्द रहेंगी।
Train Cancelled 2024: चांपा और सारागांव रोड में रोड ओवर ब्रिज में गर्डर लॉचिंग की जानी है। इसके लिए रेलवे के द्वारा ट्राफिक कम पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके लिए मेमू स्पेशल ट्रेनों के पहिए पांच दिनों के लिए थम जाएंगे। इसके चलते कोरबा-बिलासपुर और रायगढ़ रूट के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत चांपा एवं सारागांव रोड में रोड ओवर ब्रिज के गर्डर लांचिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा। चांपा एवं सारागांव रोड में चांपा-कोरबा-कटघोरा सेक्शन नेशनल हाइवे में रोड ओवर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लांचिंग कार्य के लिए 5 दिन ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इससे यात्रियों को सतर्क किया गया है।