जशपुर नगर

Road Accident: बेकाबू कार ने सड़क पर पैदल जा रहे 5 ग्रामीणों को रौंदा, एक की मौत… मची खलबली

Road Accident: जशपुर के कुनकुरी थाना इलाके के श्रीटोली गांव में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया।

2 min read
बेकाबू कार ने 5 ग्रामीणों को रौंदा ( फोटो सोर्स - पत्रिका)

Road Accident: जशपुर के कुनकुरी थाना इलाके के श्रीटोली गांव में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। करीब दो बजे के आसपास कुनकुरी-लावाकेरा स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे पांच लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक राजकुमार राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसी गांव की मां-बेटी और नाती गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, श्रीटोली गांव की बालमईत बाई 55 वर्ष अपनी बेटी संगीता बाई 29 वर्ष और नाती एक वर्षीय सूरज राम पास के कुंजारा गांव जाकर पैसे निकालने घर से पैदल निकले ही थे कि एक तेज रफ्तार कार पहले यात्री प्रतीक्षालय के पास अपने घर के सामने मां से बात करते हुए राजकुमार राम को टक्कर मारकर हवा में उड़ा दिया। फिर सड़क पर पैदल जा रहे इन तीनों को टक्कर मारकर घायल कर दिया।

जानकारी के अनुसार, हुंडई इयोन कार ओडिशा से सूरजपुर जा रही थी। हादसे में कार के अंदर बैठे कार चालक की बहन और भांजे को भी चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, घटना इतनी भयावह थी कि इस हादसे में मां सनकुंवारी बाई की आंखों के सामने उनके बेटे ने तड़पते हुए दम तोड़ गया। हादसे की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक मां और बेटी के पैर टूट गए हैं, जबकि बच्चे को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मृतक राजकुमार श्रीटोली गांव का निवासी था और गांव में ही मेहनत-मजदूरी करता था। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है।

पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की आरंभिक पूछताछ में कार चालक स्वाधीन अग्रवाल 42 वर्ष ने बताया कि, वह बहन को छोड़ने सूरजपुर जा रहा था और हादसे के वक्त एक बाइक चालक ने उसे कट मारा जिसे बचाने की कोशिश में कार उसके नियंत्रण से बाहर हो गई।

Updated on:
25 May 2025 10:27 am
Published on:
25 May 2025 10:26 am
Also Read
View All

अगली खबर