Ayushman Card: जशपुरनगर जिले में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार गुरूवार को जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड क्षेत्र में घर-घर भ्रमण 70 प्लस हितग्राहियों का, आयुष्मान वय वंदना, कार्ड बनाया जा रहा है।
Ayushman Card: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशानुसार गुरूवार को जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड क्षेत्र में घर-घर भ्रमण 70 प्लस हितग्राहियों का, आयुष्मान वय वंदना, कार्ड बनाया जा रहा है। विदित हो कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत समस्त 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को लाभ देने, आयुष्मान वय वंदना, का शुभारंभ हुआ है।
योजना अंतर्गत 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज किए जाने का प्रावधान है। इसी तारम्य में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ दिए जाने हेतु सतत रूप से कार्ड बनाने का कार्य जारी है।