24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: इंडियन रोड कांग्रेस में अनूप जलोटा का कार्यक्रम, उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किया सम्मान, Photo…

CG News: रायपुर में रविवार की शाम साइंस कॉलेज मैदान में भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंचे और सात सुरों के साथ अपनी प्रस्तुति का आगाज किया।

2 min read
Google source verification
cg news

छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार की शाम साइंस कॉलेज मैदान में एक बेहतरीन आवाज के कद्रदान बेताबी से इंतजार कर रहे थे। तभी मंच पर भजन सम्राट अनूप जलोटा पहुंचे और सात सुरों के साथ अपनी प्रस्तुति का आगाज किया।

cg news

वक्त था 8 बजकर 16 मिनट और उनके कंठ से निकला- ऐसी लागी लगन….. बस फिर क्या था जलोटा के दीवानों ने तालियों के साथ उनका अभिवादन किया।

cg news

71 वर्षीय जलोटा ने लगभग ढाई घंटे तक समां बांधे रखा। मौका था रोड कांग्रेस के अधिवेशन का।

cg news

उन्होंने जगजीत साहब की गजल सुनाई। तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो…. फिर सुनाया- होठों से छू लो तुम…।

cg news

इस गीत की एक लाइन में जोड़ते हुए गाया- संगीत अमर कर दो…. जगजीत अमर कर दो…। एक लीजेंड का दूसरे लीजेंड को इस तरह याद करना ऑडियंस का दिल जीत लेने जैसा था।