जशपुर नगर

CG Crime News: मानव तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार, दो बच्चियां बरामद..

CG Crime News: नाबालिग किशोरियों को अच्छा काम और अच्छी कमाई के सब्जबाग दिखाकर आरोपियों के द्वारा बरगला कर शहरों में घरेलू नौकरानी के काम में या होटल में काम करने के नारकीय जीवन में ढकेल दिया गया।

2 min read

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में मानव तस्करी के लिए देश भर में कुयात जशपुर जिले में लंबे समय के बाद अभी दो मामले सामने आए जिसमें यहां की नाबालिग किशोरियों को अच्छा काम और अच्छी कमाई के सब्जबाग दिखाकर आरोपियों के द्वारा बरगला कर शहरों में घरेलू नौकरानी के काम में या होटल में काम करने के नारकीय जीवन में ढकेल दिया गया। लंबे समय के बाद मानव तस्करी के शब्द सुनने को मिल रहे हैं।

ताजा मामले में जशपुर पुलिस ने पूरी संजीदगी से काम करने हुए मानव तस्करी का शिकार हुई, दो नाबालिग बच्चियों को बरगलाकर भाग कर ले जाने वाली आरोपी महिला को रायगढ़ से गिरफ्तार करते हुए नाबालिकों से होटल में काम कराने वाले होटल संचालक पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा है। मामला जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।

CG Crime News: मानव तस्करी के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नारायणपुर थाने में बीएनएस की धारा 137-2, के तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी महिला चपा बाई उम्र 30 वर्ष तथा लाखा रायगढ़ के होटल संचालक रणधीर गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी लाखा को हिरासत में लिया गया है। मानव तस्करी का शिकार हुई नाबालिग बच्चियों के पिता ने 8 फरवरी 2025 को थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया, कि 7 फरवरी को वह अपनी पत्नी के साथ गांव में ही काम करने गया था, काम कर शाम को वे जब घर आए तो पाया कि उसकी 13 वर्षीय नाबालिग लड़की घर में नहीं है।

आस पास पता किया तो पाया कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की भी घर में नहीं है। आस पास, रिश्तेदारों में पता साजी किया गया, पर उनका कहीं पता नहीं चला। उन्हें संदेह है कि उनके गांव में ही रहने वाली चपा बाई के द्वारा नाबालिग बच्चियों को बरगलाकर कर ले गई है। रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

दो बच्चियां बरामद

पुलिस के द्वारा उक्त मामले में आरोपिया चंपा बाई की भूमिका की जांच की जा रही थी। इस दौरान आरोपिया व नाबालिग बच्चियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ पर पता चला कि आरोपिया चंपा बाई, नाबालिग बच्चियों के पड़ोस में ही रहती थी। वह पूर्व में भी रायगढ़ काम करने जा चुकी थी, उसके द्वारा दोनो बच्चियों को काम दिलाने व अच्छे पैसे का लालच देकर घर वालों को बिना बताए अपने साथ रायगढ़ ले गई, जहां पर वे तीनो रायगढ़ में गेरवानी स्थित एक होटल ढाबा में काम कर रहे थे, पुलिस के द्वारा बच्चियों के परिजनों की रिपोर्ट पर उक्त ढाबे से ही दोनों नाबालिग बच्चियों को दस्तयाब किया गया था।

नाबालिकों से अपने होटल में काम कराने के कारण जशपुर पुलिस द्वारा होटल संचालक रणधीर गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी लाखा थाना रायगढ़, को भी हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया है, पुलिस के द्वारा अग्रिम कारवाही की जा रही है।

Updated on:
14 Feb 2025 12:51 pm
Published on:
14 Feb 2025 12:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर