CG Suicide Case: मृतिका ने आत्महत्या करने से पहले आधी रात को व्हाट्सअप पर स्टेटस अपलोड किया, और उसने लिखा, सॉरी मम्मी, पापा आप लोगों को छोड़कर जा रही हूं, गुड बाय।
CG Suicide Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक युवती ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। गुरूवार को तड़के ग्राम कुदमुरा में एक युवती ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर जान दे दी। युवती के शव को देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर जांच-पड़ताल में जुट गई है। यह पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।
मामले में उल्लेखनीय बात यह है, कि मृतिका ने आत्महत्या करने से पहले आधी रात को व्हाट्सअप पर स्टेटस अपलोड किया (status on social media), और उसने लिखा, सॉरी मम्मी, पापा आप लोगों को छोड़कर जा रही हूं, गुड बाय। उसके बाद उसने अपने सोशल मीडिया के दोस्तो के लिए, अलग से स्टेटस अपलोड करते हुए लिखा कि, कल मेरे पिक को RIP करके स्टोरी दाल देना फ्रेंड्स क्योंकि सुबह तक मैं मर जाऊंगी। मृतका का नाम खुश्बू मिंज (उम्र 17 वर्ष) है।
बताया जा रहा कि मृतिका ने आधी रात को स्टेटस अपलोड किया और सुबह वह एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली (Girl Hangs Herself)। घटना की सूचना के बाद नारायणपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच, और पूरे मामले की जांच में जुटी है, कि आखिर मृतिका ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
मृतका खुश्बू ने सोशल मीडिया में दोनों पोस्ट आधी रात में पोस्ट किया था, जिसके कारण लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन सुबह घर से महज कुछ दूरी पर उसका शव एक पेड़ में लटकता सबके होश फाख्ता हो गए। बताया जाता है. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
CG Suicide Case: मृतका खुश्बू देर रात करीब 10 बजे 4 बहनों के साथ सोई हुई थी और लघुशंका के बहाने घर से बाहर निकल गई। मृतका ने देर रात अपनी बड़ी बहन को भी फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। फिर उसने दोस्त को भी कॉल किया और अंततः उसने पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी।
युवती के इस खौफनाक कदम से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। आखिरकार युवती ने मौत को क्यों गले लगाया इसकी जांच-पड़ताल में पुलिस जुट गई है।