
The dead woman's body. Focus on hand
बिश्रामपुर. सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर मुख्य मार्केट में सेंट्रल बैंक के पीछे किराए के मकान में रह रही युवती ने गुरुवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती ने प्रेम विवाह किया था। सुबह उसने पति से कहा था कि वह काम पर न जाए। पति ने उससे कहा कि दुकानदार को बताकर आ जाता हूं। जब वह लौटा तो पत्नी फांसी पर लटकी हुई थी। उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आगे की प्रक्रिया पूरी की।
इस संबंध में बिश्रामपुर पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के शहडोल अंतर्गत धनपुरी निवासी सायना अंसारी पिता शफीक अंसारी 23 वर्ष ने मनेंद्रगढ़ के मुसरा निवासी भगवान सिंह से प्रेम विवाह किया था।
करीब डेढ़ वर्ष से पति-पत्नी के रूप में दोनों शिवनंदनपुर में किराए के मकान में रह रहे थे। गुरुवार की सुबह जब उसका पति दुकान जा रहा था तो सायना ने उससे कहा कि वह आज छुट्टी ले ले। इस पर पति ने कहा कि दुकानदार को बताकर आता हूं। दुकान से जब उसका पति वापस लौटा तो देखा कि सायना घर की कंडी में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर चुकी थी।
पति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस दौरान पुलिस ने उसके परिजन को घटना की सूचना देकर बुलाया। परिजन के आने तक शव को अस्पताल के मच्र्युरी में रखवा दिया गया है। युवती ने किन कारणों से खुदकुशी की है इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।
Published on:
16 May 2024 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
