CG News: जशपुरनगर जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् एक और नाबालिग किशोरी को जशपुर पुलिस, महाराष्ट्र से ढूंढ कर वापस लाने में सफल रही है।
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् एक और नाबालिग किशोरी को जशपुर पुलिस, महाराष्ट्र से ढूंढ कर वापस लाने में सफल रही है। नाबालिग को सकुशल परिजनों के सुपुर्द करते हुए पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाकर महाराष्ट्र ले जाने वाले बिहार के आरोपी युवक नीरज कुमार साह पिता शिव बहादुर साह, उम्र 21 वर्ष निवासी रूसी थाना जलालपुर जिला छपरा सारन बिहारको थाना बगीचा में बीएनएस की धारा 137-2, 87, 64-2, तथा 4, 6 पास्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरतार कर जेल दाखिल किया है।
गौरतलब है कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान के मार्गदर्शन में जशपुर पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के जारी दिनांक 1 जनवरी 2025 से लगातार सक्रिय मुखबिर तंत्र व टेक्निकल टीम की मदद से राज्य तथा राज्य के बाहर जाकर गुम बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। जिसमें जशपुर पुलिस को सफलता भी मिल रही है।
पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत् अब तक 18 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है। इसी तारतय में जशपुर पुलिस द्वारा एक और नाबालिक किशोरी को इस्लामपुर जिला सांगली महाराष्ट्र से ढूंढ कर वापस लाकर, 23 जनवरी को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। 7 दिसंबर से लापता नाबालिग किशोरी के इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर थाना बगीचा में अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस लगातार नाबालिक की पता तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से नाबालिग के इस्लामपुर, जिला सांगली महाराष्ट्र में होना पता चलने पर, एक पुलिस टीम इस्लामपुर जाकर नाबालिग को दस्तयाब किया। और आरोपी नीरज कुमार साह को हिरासत में लेकर वापस लाया गया।
अपहृत पीड़िता को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी नीरज कुमार साह, पीड़िता को शादी का झांसा देकर भगा कर ले गया था और इस्लामपुर में अपने साथ रखा था, इस दौरान उसके द्वारा नाबालिग का दैहिक शोषण भी किया गया है।