जशपुर नगर

बड़ी कार्रवाई! ऑपरेशन शंखनाद से पुलिस ने 9 गौवंश को कराया मुक्त, एक की हुई मौत

Crime News: गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के लिए जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद चलाया है। इस अभियान के तहत लगातार तस्करों की धरपकड़ की जा रही है, लेकिन गौ तस्कर अलग-अलग रूट से तस्करी करने की कोशिशें कर रहे हैं।

2 min read
9 गौवंश मुक्त (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: गौ तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के लिए जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद चलाया है। इस अभियान के तहत लगातार तस्करों की धरपकड़ की जा रही है, लेकिन गौ तस्कर अलग-अलग रूट से तस्करी करने की कोशिशें कर रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने 9 गौवंश तस्करों के चंगुल से मुक्त कराए हैं, जिनमें से एक गौवंश की मौत हो गई। मामला चौकी पंडरापाठ क्षेत्र के ग्राम देवडांड का है।

दरअसल, 18 जून 25 को चौकी पंडरापाठ पुलिस को सूचना मिली एक पिकअप क्रमांक जेएच 13 जी 7780, ग्राम देवडांड के लमडांड जंगल के पास, रोड की किनारे एक्सीटेंड होकर पलटा हुआ है, जिसमें की गौ वंशों को पैरों में रस्सी बांधकर, ठूंस ठूंस कर भरा गया है, सूचना पर पुलिस के द्वारा तत्काल घटना स्थल जाकर देखा तो पाया, कि उक्त एक्सीडेंट हुए पिकअप वाहन में 09 नग गौ वंशों को पैरों में रस्सी बांधकर ठूंस ठूंस कर भरा गया है, व वाहन चालक मौके से फरार हो गया है।

पुलिस के द्वारा सभी 09 नग गौ वंशों को बरामद करलिया गया है, जिनमें से एक गौ वंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, शेष 08 नग गौ वंशों का पशु चिकित्सक से उपचार कराया गया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया है। पुलिस के द्वारा चौकी पंडरापाठ में आरोपियों के विरुद्ध छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2024 की धारा 4,6,10 व बी एन एस की धारा 325 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।

पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है, आरोपी तस्करों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की बरामदगी तथा पिकअप वाहन की जब्त में चौकी प्रभारी पंडरापाठ उप निरीक्षक सतीश कौशिक, प्रधान आरक्षक विनोद केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

क्या कहते हैं एसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि चौकी पंडरापाठ क्षेत्र में गौ वंशों से भरी हुई, एक दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन से 9 नग गौ वंशों को बरामद किया गया है, जिसमें से एक गौ वंश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, आरोपी तस्कर फरार हैं, पुलिस तलाश कर रही है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published on:
20 Jun 2025 02:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर