15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Crime: 27 मवेशियों को बिना चारा-पानी के ले जा रहे थे तस्कर, 4 महिला सहित 2 पुरुष गिरफ्तार

CG Crime: 5 महिला व 2 पुरुष 27 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक डंडे से हांकते हुए बिना चारा-पानी के लॉजी मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे हैं, जहां उन्हें वध के लिए ले जाने की आशंका थी।

CG Crime:27 मवेशियों को बिना चारा-पानी के ले जा रहे थे तस्कर, 4 महिला सहित 2 पुरुष गिरफ्तार
पशु तस्करी करते 4 महिला सहित 2 पुरुष गिरफ्तार (Photo Patrika)

CG Crime: कवर्धा थाना सहसपुर लोहारा टीम द्वारा पशु तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए महिला-पुरुष सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 27 मवेशियों की बरामदगी की गई है, जिन्हें गवाहों के समक्ष जब्तकर गौशाला में सुरक्षार्थ रखवाया गया।

यह भी पढ़ें: CG Crime: ओडिशा से कर रहे थे तस्करी, 105 किलो गांजा जब्त

प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बबई क्षेत्र में पहुंचे पुलिस दल को सूचक गोपीराम साहू द्वारा बताया गया कि ग्राम मोहगांव से 5 महिला व 2 पुरुष 27 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक डंडे से हांकते हुए बिना चारा-पानी के लॉजी मध्यप्रदेश की ओर ले जा रहे हैं, जहां उन्हें वध के लिए ले जाने की आशंका थी। इस पर प्रार्थी द्वारा थाना सहसपुर लोहारा में प्रस्तुत लिखित आवेदन के आधार पर पशु तस्करी व पशुओं के साथ क्रूरता के संबंध में थाना सहसपुर लोहारा में धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 एवं धारा 11(1)(क) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा निरीक्षक लालमन साव ने बताया कि सहसपुर लोहारा थाना पुलिस टीम ने पशु तस्करी मामले में पांच महिला सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें फुलबाई पति रवि धुर्वे(40), धन्ना धुर्वे (20), छाया पति अजय धुर्वे (30), भीमसेन मेरावी(34), लालूबाई पति भीमसेन (30), राधाबाई पति स्व.सेवाराम (30), बबलीबाई पति नानू मेरावी(30) के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही उपरांत उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।