CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 6 साल की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुढ़ियारी इलाके में मेडिकल स्टोर के सामने लगे ग्लोसाइन बोर्ड के करंट की चपेट में आकर छह वर्षीय मासूम लव्या गुप्ता की मौत हो गई। हादसे को 22 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।