जशपुर

CG News: इस जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा 21 मार्च से सुनाएंगे महाशिवपुराण कथा, जानें Date..

Pandit Pradeep Mishra: 21 मार्च से 27 मार्च तक कुनकुरी विकासखंड में देश के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग स्थल मधेश्वर पहाड़ के समीप महाशिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Mar 15, 2025

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पंडित प्रदीप मिश्रा 21 मार्च से कुनकुरी में महाशिवपुराण कथा सुनाएंगे। ये अहम जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी और बताया कि 21 मार्च से 27 मार्च तक कुनकुरी विकासखंड में देश के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग स्थल मधेश्वर पहाड़ के समीप महाशिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।

CG News: पंडित प्रदीप मिश्रा 21 मार्च आएंगे जशपुर

बता दें की छत्तीसगढ़ में पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा को सुनने लोग बड़े ही श्रद्धा से आते है।वही अब जशपुर जिले में पंडित 21 मार्च से 27 मार्च तक प्रदीप मिश्रा महाशिवपुराण कथा सुनाएंगे इस दौरान प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा का वाचन करेंगे। मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से इस दिव्य आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का पर्व है। उन्होंने कहा कि टाटीडांड में सनातन समाज द्वारा आयोजित यह अनुष्ठान परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए रखने का माध्यम है, जिससे समाज में समरसता बनी रहती है।

Published on:
15 Mar 2025 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर