
SURAT NEWS: श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से सुनी ज्योतिर्लिंग कथा
सूरत. परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में श्राद्धपक्ष के दौरान मेवाड़ माहेश्वरी समाज व श्रीमाहेश्वरी सत्संग समिति के संयुक्त उपक्रम में आयोजित सात दिवसीय महाशिवपुराण कथा की पूर्णाहुति रविवार को होगी। इससे पूर्व व्यासपीठ से कथाकार भरतकिशोर महाराज ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की श्रद्धालुओं को विस्तार से कथा सुनाई।
कथा के छठे दिन शनिवार को सुबह सुंदरकांड पाठ किया गया। इसके बाद व्यासपीठ से भरतकिशोर महाराज ने कथा में बताया की हनुमानजी भगवान शंकर के ही अवतार हैं। जिस तरह भगवान शिव के अश्रु से रुद्राक्ष की उत्पति हुई, उसी तरह से मां पार्वती के पसीने से बिल्वपत्र की उत्पति हुई। महाराज ने कथा में द्वादश ज्योतिर्लिंग का वर्णन करते हुए महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, ममलेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, विश्वनाथ, त्र्यम्बकेश्वर, वैधनाथ के बारे में बताया। आयोजन समिति के कन्हैयालाल ने बताया कि कथा के दौरान शनिवार को सूरत जिला माहेश्वरी सभा के कोषाध्यक्ष रामसहाय सोनी, गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश देवपुरा, अड़ाजन-घोड़दौड़ रोड़ माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुनील माहेश्वरी समेत कई आमंत्रित मेहमान व श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
- सेंटोसा हाइट्स में भागवत महात्म्य बताया :
पितृपक्ष के अवसर पर अलथान क्षेत्र में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह में शनिवार को व्यासपीठ से कथाकार रामजी मिश्रा ने भागवत महात्म्य के बारे में श्रद्धालुओं को बताया और कई प्रसंग सुनाए। वनवासी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट की ओर से सेंटोसा हाइट्स प्रांगण में आयोजित कथा की पूर्णाहुति आश्विन अमावस्या 14 अक्टूबर को होगी।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर कई प्रतियोगिताएं
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष में अग्रवाल विकास ट्रस्ट, महिला शाखा की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं शनिवार को सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित की गई। इस दौरान महिला प्रतियोगियों ने कुआं पूजन, डेकोरेशन, आर्ट ऑफ डाइनिंग सहित अनेकों प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में डांस व रैम्प वॉक में भाग लिया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, प्रमोद पोद्दार, राजीव गुप्ता, राहुल अग्रवाल, महिला शाखा की अध्यक्ष शालिनी कानोड़िया, सोनिया गोयल, दीपाली सिंघल आदि मौजूद थे। वहीं, युवा शाखा की ओर से अग्र गोट टेलेंट का आयोजन शुक्रवार को किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर दक्षेश मावानी समेत अन्य मौजूद रहे।
Published on:
07 Oct 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
