जशपुर

CG News: आबकारी विभाग के कर्मचारियों का हंगामा, बीच सड़क पर बना दिया अखाडा

CG News: कर्मचारियों ने पहले जोर-जोर से बहस की, फिर मारपीट पर उतर गए। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन नशे में चूर ये कर्मचारी शांत होने को तैयार नहीं थे।

less than 1 minute read
Mar 05, 2025

CG News: आबकारी विभाग की स्टीकर लगे वाहन के दो कर्मचारियों ने शनिवार रात कुनकुरी-लवाकेरा स्टेट हाईवे सड़क पर चलती स्कॉर्पियो में पहले तो आपस में जमकर विवाद किया फिर गाड़ी से उतरकर दोनों ने बीच सड़क को अखाड़ा बना दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों कर्मचारियों ने पहले जोर-जोर से बहस की, फिर मारपीट पर उतर गए। राहगीरों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन नशे में चूर ये कर्मचारी शांत होने को तैयार नहीं थे। बाद में सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची। वाहन चालक विनय सिंह को हिरासत में लिया गया, जबकि उसका साथी गार्ड अनिल मिंज ने चतुराई से बस पकड़कर भागने की कोशिश की।

हालांकि, पुलिस ने उसे भी कुनकुरी में धर दबोचा। जानकारी के अनुसार दोनो कर्मचारी शराब बिक्री का पैसा कलेक्शन का कार्य करते हैं। अब दोनों पर सरकारी काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही, वाहन चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में अतिरिक्त धाराएं भी लगाई गई हैं।

Published on:
05 Mar 2025 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर