जशपुर

Fraud News: शातिर ठगों ने नक्सली के नाम पर मांगी 1 करोड़ की लेवी, वारदात का तरीका साइबर फ्रॉड जैसा..

Fraud News: जशपुर जिले में नक्सलियों के नाम पर 1 करोड़ रुपए की लेवी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Feb 08, 2025

Fraud News: छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का लेटरपैड और फिलीपींस देश का एरिया कोड इस्तेमाल कर वॉट्सऐप से 1 करोड़ रुपए की लेवी मांगने का आरोपी पवन लोहरा जशपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पकड़ा गया शातिर आरोपी जशपुर जिले के एक लेखापाल से 1 करोड़ रुपए लेवी मांग कर लगातार धमका रहा था।

Fraud News: एक करोड़ रुपए की लेवी की मांग

पीड़ित से 1 करोड़ रुपए नक्सली संगठन को राशि प्रदाय करने के लिए नक्सली पत्र जारी किया गया था और उक्त राशि नहीं दिए जाने पर फौजी कार्यवाही करने की धमकी दी गई थी। शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए, जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, जशपुर जिले के बगीचा जनपद में पदस्थ एक अकाउंटेंट के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई, के लेटरपैड पर और फिलीपींस के मोबाइल नंबर से एक करोड़ रुपए की लेवी की मांग की जा रही है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, इस अत्यंत संवेदनशील मामले में अज्ञात आरोपी के पतासाजी के लिए एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले के नेतृत्व में टीम गठित किया गया साथ में साइबर यूनिट को भी संलग्न किया गया।

आरोपी के कब्जे से कुल 2 मोबाइल फोन जब्त

ऐसे पकड़े गए आरोपी: विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया गया। पुलिस की वैज्ञानिक जांच में उक्त मोबाइल को, जंगी एप्प़टर्बो वीपीएन, का इस्तेमाल कर हॉटस्पॉट से चलाना पाया जाने पर उसके आईपी एड्रेस को ट्रेक करने पर मान्हु जिला खूंटी, झारखंड से संचालित होना पाया गया। टीम द्वारा तत्काल मौके पर जाकर घेराबंदी कर प्रकरण में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले आरोपी पवन लोहरा को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी के कब्जे से कुल 2 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर: गिरफ्तार आरोपी पवन लोहरा से महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, नक्सली संगठन के नाम पर इनका वारदात का तरीका साइबर फ्रॉड जैसा है, प्रकरण की बारीकी से विवेचना की जा रही है और सहआरोपी की पतासाजी की जा रही है।

10-12 लोगों से वसूल चुके हैं लेवी की रकम

Fraud News: पुलिस की पूछताछ में आरोपी पवन लोहरा ने बताया कि वह अपने अन्य साथी के साथ मिलकर लोगों को नक्सली संगठन के नाम पर धमकी भरा लेवी मांगने वाला पत्र भेजता है और अभी तक लगभग 10 से 12 लोगों को इसी तरीके से डरा धमका कर पैसे वसूल चुका है। आरोपी के विरूद्ध अपराध के सबूत पाए जाने पर उसे 7 फरवरी को गिरतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण का अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

Published on:
08 Feb 2025 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर