झालावाड़

झालावाड़ : मॉक ड्रिल के दौरान हुआ मधुमक्खियों का अटैक, मचा हड़कंप; भागते नजर आए अफसर

Mock Drill: मधुमक्खियों के डंक से बचने के लिए कलक्टर और एसपी सहित अन्य लोग भागते हुए नजर आए। इस दौरान सभी ने बांध पर बने कमरे में छिपकर खुद को बचाया।

less than 1 minute read
मॉक ड्रिल के दौरान मधुमक्खियों का हमला। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के झालावाड़ के झालरापाटन शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर कालीसिंध बांध पर शनिवार शाम को मॉक ड्रिल के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। अचानक हमले को देखकर मौके पर मौजूद जिला कलक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भागकर बांध के कंट्रोल रूम में छिपे। इस दौरान कई कर्मचारियों को मधुमक्खियों डंक मार दिए। उनका मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया।

कालीसिंध बांध पर पहुंचे थे अधिकारी

जानकारी के अनुसार शाम को पांच बजे कंट्रोल रुम ने सूचना दी कि काली सिंध बांध पर ड्रोन से हवाई हमला हो गया। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर समेत विभिन्न महकमों के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

यह सूचना मॉकड्रिल के लिए दी गई थी। ऐसे में सभी महकमों के रेस्पांस को देखा गया और बचाव कार्य का रिहर्सल किया गया। मौके पर शोर-शराबे और भागदौड़ के दौरान वहां तलहटी में लगे छत्तों से मधुमक्खियां भड़क गईं। इन मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर हमला कर दिया।

यह वीडियो भी देखें

मधुमक्खियों के झुंड को देखकर कलक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी बांध पर बने कंट्रोल रुम और अन्य कमरों की तरफ भागे। कई कर्मचारी जमीन पर लेट गए। इस दौरान कुछ लोगों को मधुमक्खियों ने डंक मार दिया। उनका मौके पर ही चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार किया।

जिला कलक्टर अजय सिंह ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान सभी चीजों की समीक्षा की जा रही थी। इसी दौरान कुछ मधुमक्खियां वहां आ गईं। उन्हें देखकर सब आसपास कमरों में चले गए। कुछ लोगों के एक-दो डंक मारे।

Also Read
View All

अगली खबर