झालावाड़

अनियंत्रित होकर बाइक फिसली, एक की मौत, दो घायल

मनोहरथाना. थाना क्षेत्र के भोजपुर रोड पर गुरुवार रात अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से इस पर सवार तीन जनों में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों की सहायता से तीनों को मनोहरथाना सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए […]

less than 1 minute read
  • मनोहरथाना. थाना क्षेत्र के भोजपुर रोड पर गुरुवार रात अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से इस पर सवार तीन जनों में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए।

मनोहरथाना. थाना क्षेत्र के भोजपुर रोड पर गुरुवार रात अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से इस पर सवार तीन जनों में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए।

ग्रामीणों की सहायता से तीनों को मनोहरथाना सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं शुक्रवार सुबह मृतक का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

  • थानाधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि भोजपुर निवासी पवन लोधा पुत्र कालूराम लोधा, चौथमललोधा पुत्र बद्रीलाल लोधा व कोलूखेड़ी मालियान निवासी धीरप गुर्जर पुत्र श्रीकिशन गुर्जर भोजपुर से कोलूखेड़ी मालियान धीरप गुर्जर को छोड़ने के लिए गुरुवार रात को बाइक से जा रहे थे। इस दौरान टोडरी जगन्नाथ व भोजपुर के बीच घुमाव पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसमें पवन लोधा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। चौथमल व धीरप को गंभीर घायल होने पर झालावाड़ रेफर किया है। पुलिस ने मृतक के भाई लखन लोधा की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Updated on:
23 Nov 2024 09:25 pm
Published on:
23 Nov 2024 09:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर