
मृतका की फाइल फोटो: पत्रिका
Rajasthan Road Accident: राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बंजारी गांव के पास बुधवार रात एक डंपर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार महिला की मृत्यु हो गई, जबकि उसका पति और पुत्र घायल हो गए। घायलों का एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में उपचार किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पुलिस के अनुसार, देवलखेड़ा निवासी मोहनलाल भील अपनी पत्नी नर्मदा बाई और पुत्र लखन के साथ बुधवार दोपहर राता देवी माताजी के दर्शन करने गए थे। देर शाम तीनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान बंजारी के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने रात करीब 10 बजे नर्मदा बाई और लखन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, जबकि मोहनलाल के हाथ में फ्रैक्चर होने से उसे भर्ती रखा गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद नर्मदा बाई अपने पुत्र के साथ पीहर गांव डोंडा चली गई। गुरुवार सुबह करीब 4 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, परिजन उसे पुनः अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
05 Dec 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allझालावाड़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
