झालावाड़

जंगल की सैकड़ों बीघा जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने हटाने की लगाई गुहार

ग्राम पंचायत गुराड़खेड़ा के गांवों में लोगों ने सैकड़ों बीघा जंगल की जमीन पर कब्जा कर रखा है।

2 min read

अतिक्रमण के बाद लोग यहां खेती कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो खेत में कुएं आदि भी खुदवा लिए। कई बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग झालावाड़ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ग्रामीणों ने जंगल की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पत्र दिया है।

ग्राम पंचायत गुराड़खेड़ा के गांवों में लोगों ने सैकड़ों बीघा जंगल की जमीन पर कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने जमीन से अतिक्रमण हटाकर जंगल को बचाने की गुहार लगाई है। इसके लिए ग्रामीण सोमवार को कोटा में संभागीय मुख्य वन संरक्षक सोनल जोरियर से मिले और लिखित में ज्ञापन में सौंपा।

ग्रामीणों ने दिए पत्र में बताया कि भू अभिलेख निरीक्षण रटलाई के पटवार मण्डल गुराड़खेड़ा में खसरा नम्बर 112, 113, 114, 118/654, 36,37, 38, 515,621 एवं 622 का कुल रकबा 409.33 हैक्टेयर भूमि है। इस जमीन पर गांव काल्याखेड़ी, लालपुरी, मोरडी, गेहूं खोरा आदि में कब्जा हो रहा है। अतिक्रमण के बाद लोग यहां खेती कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो खेत में कुएं आदि भी खुदवा लिए। कई बार शिकायत करने के बाद भी वन विभाग झालावाड़ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। ग्रामीणों ने जंगल की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पत्र दिया है। ग्रामीण भगवान सिंह ,दूरबीन सिंह बागड़ी, परमानंद रामपुरिया, देव सिंह रामपुरिया, भैरूलाल चौकीदार, भैरूलाल, श्यामलाल मेघवाल, दुर्गा लाल राठौर, उदय लाल लोधा आदि ने कोटा में मुख्य वन संरक्षक सोनल जोरियर को पत्र दिया है।

मिट्टी खनन भी हो रहा

गुराडखेडा के ग्रामीणों ने दिए पत्र में बताया कि अतिक्रमण की गई जमीन में रात में सावल मशीनें चलाकर मिट्टी का खनन भी किया जाता है। इस भूमि पर पक्के मकान भी बनने लगे हैं। जंगल की भूमि की पैमाईश करवा कर इसके चारों तरफ तार फैंसिंग या चार दीवारी बनाकर पेड़-पौधे लगाए जाए जिससे जंगल पर अतिक्रमण नहीं होगा।

वन विभाग अगर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करता है और राजस्व विभाग से सहयोग की जरूरत होगी तो हम टीम के साथ पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं।

गजेंद्र शर्मा, तहसीलदार, बकानी

नया अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। अतिक्रमण के बारे में जानकारी मिली थी। इस पर स्टाफ को जानकारी के लिए कह रखा है। जानकारी मिलने के बाद जंगल की भूमि के अतिक्रमण हटाया जाएगा।

सुरेंद्र शर्मा, रेंजर बकानी

Published on:
18 Feb 2025 12:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर