-शिक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा के क्षेत्र में बजट की दरकार
-शिक्षा, चिकित्सा, ऊर्जा के क्षेत्र में बजट की दरकार
झालावाड़.राजस्थान विधानसभा का2025 का बजट बुधवार को पेश होगा। इस बजट को डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। इस बार भी जिलेवासियों को राज्य सरकार के बजट से कई उम्मीदे हैं। झालावाड़ जिले में चिकित्सा, शिक्षा, ऊर्जा व मानव संसाधान, पर्यटन व परिवहन के लिए रोडवेज आदि की सुविधा मिले। मेडिकल कॉलेज को मिले बजट- जिले में चिकित्सा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज व जिला चिकित्सालय झालरापाटन में एक एमआरआई मशीन की जरुरत है। वहीं मेडिकल कॉलेज में बर्न वार्ड के लिए बजट में घोषणा हो तो जिलेवासियों को राहत मिले। वहीं विशेषज्ञ सेवाओं के लिए हार्ट व कैंसर विशेषज्ञों की नियुक्ति हो। ऑर्गन रिटाईवल सेंटर के लिए अलग से बजट की घोषणा की जाएं।
जिले में रायपुर में ट्रोमा सेंटर, सुनेल सीएचसी को सैटेलाइट चिकित्सालय, भवानीमंडी व मनोहरथाना को जिला चिकित्सालय घोषित किया जाएं। जिले के औद्योगिक क्षेत्र चन्द्रावती ग्रोथ सेंटर में सीएचसी, भालता व कनवाड़ी में सीएचसी की घोषणा हो। वहीं जिले को कम से कम 10 ईबाइक एम्बुलेंस मिले। वहीं असनावर, रटलाई, चौमहला, डाबला खिंची अस्पतालों में 75 बेड की सुविधा दी जाएं। खानपुर को उप जिला चिकित्सालय की बजट में घोषणा हो।
जिले में कोलाना हवाई अड्डे से दिन व रात में बड़े विमानों को उतारने के लिए अभी कई काम होना बाकी है, ऐसे में करीब 240 करोड़ रुपए के बजट की आवश्यकता है। ये बजट स्वीकृत होता है विमान उतारने की कई बेहतर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। बजट में इसकी घोषणा हो तो जिले के विकास में तेज गत से विस्तार होगा।
राज्य बजट में राजस्थान सरकार गागरोन दुर्ग, सूर्य मंदिर, कोलवी गुफाएं सहित धार्मिक व ऐतिहासिक स्थनों को जोड़कर पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए अलग से बजट स्वीकृत हो ताकि जिलेवासियों को राहत मिले।
जिला मुख्यालय पर दो फ्लाई ओवर की जरूरत है। जिसमें एक मिनी सचिवालय से जिंदल मेडिकल तक तथा दूसरा फ्लाई ओवर गिन्दौर चौराहे से बगदर तक फ्लाई ओवर की जरूतर है। इन 3.25 किमी लंबाई के फ्लाई ओवर पर करीब 11700 लाख रुपए के बजट की आवश्यकता है। ताकि दोनों शहर में वाहनों का दबाव कम हो सकें, हादसों में भी कमी आएं।
जिले में चारों विधानसभा क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े पुल के लिए बजट की आवश्यकता है। वहीं शहर के निकट विश्व प्रसिद्ध जल दुर्ग गगरोन के लिए आहू नदी के पुल के लिए बजट की आवश्यकता है। वहीं चारों विधानसभा क्षेत्रों में करीब 400 गांवों में खस्ताहाल सड़कों को नया बनाने के लिए बजट की आवश्यकता है।
जिले में परवन बांध को बजट मिले ताकी रूके हुए काम हो सके। वहीं कालीसिंध बांध की तीन मीटर लंबाई बढ़ाने के लिए बजट की आवश्यकता है। जिला मुख्यालय पर 24 घंटे पानी उपलब्ध करवाने के लिए अमृत योजना में बजट दिया जाएं ताकि रूके हुए काम समय पर हो सके।
- झालावाड़ में कालीसिंध थर्मल पावर प्लांट में तीसरी यूनिट के लिए करीब6000 करोड़ रूपए की लागत से तीसरी यूनिट का निर्माण करवाने की कांग्रेस बजट में घोषणा हुई थी। लेकिन अभी तक बजट जारी नहीं होने से काम शुरू नहीं हो पाया है। राजस्थान सरकार बजट में इसकी घोषणा करें तो झालावाड़ जिला ऊर्जा का हब बने। चारों विधानसभाओं में दो-दो नए जीएसएस बनाने की जरूरत है, ताकि विद्युत लोड को कम किया जा सके। पशु चिकित्सा पर दें ध्यान- जिले में उपखंड मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय में संसाधन बढ़ाए जाएं। असनावर, भवानीमंडी, खानपुर मनोहरथाना में जिला स्तर के पशु चिकित्सालय की घोषणा हो। जिले में खाली पड़े पशु चिकित्सकों व कंपाउंडर व पशु परिचरों के पदों को भरने की घोषणा की जाएं।
जिले में लंबे समय से बकानी में कॉलेज खोलने की मांग की जा रही है। वहीं खानपुर व असनावर में नगर पालिका बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट खुले- जिले में संतरा, सोयाबीन, धनिया, लहसुन, प्याज आदि बड़ी मात्रा में पैदा होता है। यहां कृषि प्रसंस्करण यूनिट की बजट में घोषणा हो। वहीं युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए बंद पड़े उद्योगों को फिर से चालू किया जाएं तथा नए उद्योग लगाने की घोषणा की जाएं, ताकि जिले से बेराजगारी कम हो। मंडियों का विस्तार कर वहां किसान भवन बनाने के लिए बजट में घोषणा हो।
झालावाड़ बजट से ये भी है उम्मीदें
- जिले में कालीसिंध थर्मल की तीसरी यूनिट के लिए बजट मिले -कालीसिंध बांध की तीन मीटर ऊंचाई बढ़ाने के लिए बजट मिले - बकानी में कॉलेज, खानपुर व असनावर में नगर नालिका की मांग पूरी हो।
- झालावाड़ व झालरापाटन में एक-एक फ्लाई ओवर की घोषणा हो
- पर्यटन सर्किट से जोडऩे के लिए गागरोन, कामखेड़ा, डग क्यासरा महादेव को जोड़ा जाएं
- कोलाना हवाई अड्डे के लिए अति आधुनिक सुविधाओं व रूके हुए काम के लिए करीब 240 करोड़ के बजट की मांग
- झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ सेवाओं के लिए बजट की मांग
- खानपुर, असनावर, मनोहरथाना को उप जिला चिकित्सालय बनाने की घोषणा हो
- जिले में संत पीपा विश्वविद्यालय की घोषणा हो
- जिले के युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए स्कील आधारित उद्योग की घोषणा हो।
- चंवली से झालावाड़ तक फोरलेन की घोषणा हो।
- भोपाल से जोडऩे के लिए झालावाड़ से सरधी तक फोर लेन हो।