झालावाड़

निरीक्षण में कई अधिकारी एवं कर्मचारी मिले गायब

  • सुनेल. कस्बे के कार्यालयों का उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।
  • सुनेल. कस्बे के कार्यालयों का उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका के 15 अक्टूबर के अंक में कई पद खाली, जो हैं वे कुर्सी पर नहीं मिलते शीर्षक से खबर प्रकाशित करने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत मेें आए। निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति कार्यालय में वाटरशेड़ सहायक अभियंता विनोद कुमार भाटिया, सहायक लेखाधिकारी प्रथम पवन कुमार मीणा, सहायक अभियंता (नरेगा) शैलेन्द्र कुमार मीणा, कनिष्ठ सहायक ईश्वर मेघवाल, दिनेश कुमार, कनिष्ठ तकनीकी सहायक आदित्य नारायण शर्मा, लोकेश धनवंतरी, जितेन्द्र फागड़ा, पुष्पेन्द्र चौहान, दिनेश कुमार सेन सहित कई कार्मिक कार्यालय से गायब मिले। इनके के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए। वहीं साफ-सफाई व्यवस्था सही नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। इसी के साथ महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इसमें एलएस रेखा शर्मा और ज्योति राठौर अनुपस्थित पाई गई। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
Updated on:
16 Oct 2024 07:33 pm
Published on:
16 Oct 2024 07:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर