कृषि एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पिपलोदी स्कूल हादसे में पीड़ित परिजनों से मिले।
कृषि एवं आपदा प्रबन्धन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शनिवार को झालावाड़ के पिपलोदी गांव पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से मिले। यहां से दोपहर में वे सीधे झालावाड़ शहर स्थित जेल पहुंचे। उन्होंने यहां जेल में बंद अंता के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा से करीब आधे घंटे मुलाकात की। गौरतलब है कि इस जेल में समरावता प्रकरण से चर्चा में आए नरेश मीणा भी बंद है।
जेल से बाहर निकलने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कंवरलाल हमारी पार्टी के विधायक रहे है। उनकी जमानत के लिए मैं स्वयं राज्यपाल से मिलूंगा। ये थोड़ा लीगल मामला है। नरेश से मुलाकात के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उनसे मैं पहले मिल चुका हूं। अभी एक ही व्यक्ति से मिलने का नियम है। अभी आने का मकसद पूछने पर किरोड़ी ने कहा कि राम-राम, श्याम-श्याम करने आए हैं।
झालावाड़ जिले में 8 सितंबर को किसानों को बड़ा आंदोलन है। उनकी कई मांगे है। इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि अकलेरा में कुछ किसानों ने मुझे ज्ञापन दिया है। उनकी 21 मांगे हैं, इसमें एमएसपी व बीमा आदि भी है। उनके ज्ञापन को लेकर गंभीरता से सीएम को अवगत करवाएंगे। अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण जिन लोगों को भी नुकसान हुआ है, उनका सर्वे करवाकर पीडि़तों को राहत दिलवाई जाएगी। किसानों की जो भी उचित मांगे हैं, उनको पूरा किया जाएगा। हमारी सरकार किसानों के साथ है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश खाद की कोई कमी नहीं है। कृषि विभाग के सभी संयुक्त निदेशकों को इसकी निगरानी करने के निर्देश दिए है।
कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने गत 25 जुलाई को हुए स्कूल हादसे में मृतक सात बच्चों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को दस-दस हजार रुपए की नकद आर्थिक सहायता दी। मीणा ने कहा कि यह राशि उन्होंने अपने वेतन से दी है। मीणा ने कहा कि पिपलोदी में ग्रामीणों ने पेयजल की कमी बताई। वहां स्थानीय विधायक ने 25 लाख की लागत से पानी की टंकी बनाने की घोषणा की है। वहां जो भी अन्य समस्याएं होगी, उन्हें मुख्यमंत्री के सामने रखकर समाधान करवाया जाएगा।