झालावाड़

अब एमपी दूर नहीं, घाटोली जुड़ा रेलमार्ग से, बड़े शहरों में जाना हुआ आसान

घाटोली स्टेशन से रात 11 बजे मेमो ट्रेन पुनःझालावाड के लिए रवाना हो गई ।

2 min read

कड़कड़ाती सर्दी और शीतलहर के बावजूद ग्रामीण रात दस बजे तक घाटोली स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे। उनका इंतजार खत्म हुआ और मंगलवार रात 10.15 बजे ट्रेन की सीटी बजी। इससे ग्रामीण खुशी से उछल पड़े। क्षेत्र के लोग रेलवे लाइन से जुड़ने की बाट जोह रहे थे। अब उनका यह सपना पूरा हो रहा है। ट्रेन के चलने से बड़े शहरों में आना-जाना अब आसान हो जाएगा।

कड़कड़ाती सर्दी और शीतलहर के बावजूद ग्रामीण रात दस बजे तक घाटोली स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते रहे। उनका इंतजार खत्म हुआ और मंगलवार रात 10.15 बजे ट्रेन की सीटी बजी। इससे ग्रामीण खुशी से उछल पड़े। क्षेत्र के लोग रेलवे लाइन से जुड़ने की बाट जोह रहे थे। अब उनका यह सपना पूरा हो रहा है। ट्रेन के चलने से बड़े शहरों में आना-जाना अब आसान हो जाएगा।

घाटोली स्टेशन के पास केलखोयरा शिव धाम पर सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। करीब 10 माह के इंतजार के बाद मकर संक्रांति पर घाटोली में पहली बार कोटा-झालावाड़ मेमो ट्रेन पहुंची। ट्रेन को मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने हरी झंडी दिखाई। घाटोली स्टेशन से रात 11 बजे मेमो ट्रेन पुनःझालावाड के लिए रवाना हो गई । सांसद दुष्यंत सिंह किन्ही कारणवश नहीं पहुंच पाए। 12 मार्च 2024 को घाटोली में रेलवे स्टेशन का सांसद ने विधिवत लोकार्पण किया था।

इस अवसर पर क्षेत्रीय रेल सलाहकार समिति सदस्य धीरज गुप्ता, मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा सौरभ जैन, अंता विधायक कंवरलाल मीना, रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी गण पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

यह है समय सारणी

गाड़ी संख्या 61614-कोटा-घाटोली मेमू ट्रेन कोटा से शाम 7.20 बजे प्रस्थान कर झालावाड़ सिटी 9.08 बजे, झालरापाटन 9.19 बजे, जूनाखेड़ा 9.32 बजे, अकलेरा 9.54 बजे आगमन कर रात 10.45 बजे घाटोली स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 61613 घाटोली-कोटा मेमू ट्रेन घाटोली से 15 जनवरी को सुबह 4.45 बजे प्रस्थान कर अकलेरा 4.54 बजे, जूनाखेड़ा 5.29 बजे, झालरापाटन 5.42 बजे, झालावाड़ सिटी 5.53 बजे आगमन कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर रूकते हुए कोटा सुबह 8.20 बजे पहुंचेगी।

Updated on:
16 Jan 2025 07:15 am
Published on:
15 Jan 2025 09:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर