झालावाड़

Jhalawar: एक पाव दूध के लिए तोड़ी कुत्ते की कमर, बेरहम युवक ने लाठी से मार-मारकर किया घायल, पुलिस ने ये लिया एक्शन

Rajasthan News: संभवत: यह शहर की पहली घटना है जिसमें कुत्ते को गंभीर घायल करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घायल कुत्ते को इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया।

less than 1 minute read
श्वान के साथ मारपीट करने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में (फोटो: पत्रिका)

Man Broke Dog's Back: झालावाड़ शहर में एक पाव दूध के लिए एक युवक ने एक कुत्ते की कमर तोड़ दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक कुत्ते को बेरहमी से मारते हुए नजर आ रहा है। जिसमें कुत्ते की कमर टूट जाने से वह गंभीर घायल हो गया।

ये भी पढ़ें

Dog Biting : देश व राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे डॉग बाइटिंग के मामले, बच्चे हो रहे शिकार, जनता में है खौफ

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पाव दूध के लिए आरोपी युवक ने लठ से कुत्ते पर कई वार कर गंभीर घायल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने टीम गठित की। इसी दौरान परिवादी बलवीर प्रजापति निवासी चंदा महाराज की पुलिया ने एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया कि मंगलवार शाम चार बजे मैं चंदा महाराज की पुलिया से संजय कॉलोनी की तरफ पहुंचा तो वहां यश किराना स्टोर वालों का लड़का मनीष सुमन बड़ी बेरहमी से एक कुत्ते के साथ मारपीट कर रहा था।

इससे कुत्ता बुरी तरह से घायल हो गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधन शुरू किया।अनुंसधान से आरोपी मनीष सुमन निवासी संजय कॉलोनी के खिलाफ जूर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। संभवत: यह शहर की पहली घटना है जिसमें कुत्ते को गंभीर घायल करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घायल कुत्ते को इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया।

ये भी पढ़ें

Churu Road Accident: अपने मोहल्ले की पहली ग्रेजुएट महिला और उसके पति की दर्दनाक मौत, खेत से लौट रहे थे घर, दोनों में एक गजब का संयोग

Published on:
23 Oct 2025 08:49 am
Also Read
View All

अगली खबर