8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dog Biting : देश व राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे डॉग बाइटिंग के मामले, बच्चे हो रहे शिकार, जनता में है खौफ

Rajasthan Dog Biting : देश व राजस्थान में डॉग बाइटिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे है। चिंताजनक बात यह है कि बच्चे अधिक शि​कार हो रहे हैं। जनता में खौफ फैल गया है। सरकार और सिस्टम पर सवाल उठ रहा है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Country dog biting Cases increasing rapidly children are becoming victims fear among public

ग्राफिक्स फोटो पत्रिका

Rajasthan Dog Biting : राजस्थान और देशभर में कुत्तों के काटने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और अब हालात चिंताजनक हो चुके हैं। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि हर साल इन मामलों में भारी बढ़ोतरी हो रही है। कुत्तों का शिकार सबसे ज्यादा 15 वर्ष तक की आयु के बच्चे हो रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, अगर समय रहते जरूरी कदम नहीं उठाए गए, तो स्थिति और भयावह हो सकती है। राजस्थान में वर्ष 2023 के मुकाबले 2024 में डॉग बाइट के मामलों में 35.74 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।

जयपुर में पांच वर्ष में डॉग बाइट के मामले

वर्ष - संख्या
2021 - 6741
2022 - 7243
2023 - 7874
2024 - 8804
2025 - (जून तक) 5228।
(सोर्स: एसएमएस अस्पताल)

आवारा कुत्तों ने किया हमला

विद्याधर नगर निवासी सुभाष अपने 9 वर्षीय बेटे का एसएमएस अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले ट्यूशन से लौट रहे उनके बेटे पर कुछ आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। एक कुत्ते ने उसके पीठ पर काट लिया।

कुत्तों के काटने की वजह

विशेषज्ञों के अनुसार, अधिकतर हमले स्ट्रीट डॉग्स करते हैं। मुख्य वजह है उनका गंदे खाद्य पदार्थों का सेवन करना। साथ ही, कुत्तों के व्यवहार में बदलाव भी देखा गया है, क्योंकि उनकी जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। खासकर बरसात के मौसम में कुत्ते अधिक आक्रामक हो जाते हैं और थोड़ी भी असहजता महसूस होने पर हमला कर देते हैं।

एसएमएस में 79 मरीजों का चल रहा इलाज

एसएमएस अस्पताल में डॉग बाइट के 79 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है, जिनमें 45 नए और 34 पुराने केस हैं। डॉक्टरों के अनुसार, 50 प्रतिशत से अधिक मामले बच्चों से संबंधित हैं।