झालावाड़

पुलिस ने तस्करों से पकड़े 36 गौवंश,गोशाला छुड़वाए

ट्रक में भरे 36 गोवंश

less than 1 minute read
दो ट्रक में भरे 36 गोवंश

हर के गोपुत्र सेना के कार्यकर्ताओं ने सुकेत पुलिस की मदद से दो ट्रक में भरे 36 गोवंश को शनिवार रात को मुक्त करवाया। गोपुत्र सेना के अध्यक्ष विनीत पोरवाल ने बताया कि दो ट्रक में भरकर 36 गोवंश को हेदराबाद ले जाया जा रहा था। जिन्हे रात को करीब साढ़े तीन बजे सुकेत टोल पर रूकवाकर सुकेत पुलिस की मदद से रामगंजमंडी गोशाला छोड़ा गया।

ऑल इंडिया कराटे पुलिस गेम्स में दिलीप का चयन

झालावाड़.अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी दिलीप कुमार मालव का चयन 9 वां ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2024 26 से 30 जून गोहाटी असम के लिए हुआ है। दिलीप मालव पूर्व में भी ऑल इंडिया पुलिस गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी रहे है। मालव टीम काता इवेंट में एशिया की सबसे बड़ी पैरा मिलिट्री सीआरपीएफ का कराते खिलाड़ी है। मालव के साथी खिलाड़ी अनिल शर्मा (बांसवाड़ा) और महेंद्र यादव (ग्वालियर) अजय थकचन(केरल) रहेंगे।मालव ने बताया कि मेरा पूर्ण प्रयास रहेगा कि इस बार भी मैं स्वर्ण पदक जीत कर यूएसए में होने वाले वल्र्ड पुलिस गेम्स में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करूं।

Published on:
23 Jun 2024 08:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर