झालावाड़

दर्दनाक हादसा: आठ माह की गर्भवती महिला को डंपर ने कुचला, मौके पर ही मौत

मनोहरथाना उपखंड के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को डंपर ने गर्भवती महिला को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक तस्वीर. फोटो- पत्रिका

झालावाड़। मनोहरथाना उपखंड के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार को डंपर ने गर्भवती महिला को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थानाधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि कामखेड़ा बालाजी मार्ग पर उदपुरिया गांव के निकट तिराहे पर एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।

जावर थाना क्षेत्र के जूनापानी गांव निवासी राधेश्याम भील 8 माह से गर्भवती पत्नी 27 वर्षीय मांगी बाई को लेकर जा रहा था। टक्कर से बाइक से उछलकर मांगी बाई डंपर के नीचे आ गई। पेट पर पहिया चढ़ने से गर्भ से बच्चा बाहर आ गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

राधेश्याम अकलेरा निजी चिकित्सालय से पत्नी की सोनोग्राफी करवा कर वापस गांव लौट रहा था। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी तीन वर्षीय बेटी भी घायल हुई है। पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया।

Published on:
21 Jan 2025 07:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर