झालावाड़

भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा आज करेंगे मनोहरथाना के एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर, बस थोड़ा इंतजार

Rajasthan News : बड़ी खबर। भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा आज बुधवार को मनोहरथाना के एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर करेंगे। पढ़ें पूरी खबर।

less than 1 minute read
भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा (पत्रिका फोटो)

Rajasthan News : बड़ी खबर। करीब 20 साल पहले एसडीएम पर पिस्तौल तानने और जान से धमकी देने के मामले में सजा भुगतने के लिए अन्ता से भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा बुधवार को झालावाड़ के मनोहरथाना के एसीजेएम कोर्टमें सरेंडर करेंगे। सरेंडर करने की सुप्रीम कोर्ट की मोहलत बुधवार को पूरी हो रही है।

सरेंडर की अवधि आज पूरी, बस इंतजार है

जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा बुधवार को सुबह 9 बजे के करीब अपने वकीलों के साथ पहुंचेंगे और अदालत में सरेंडर करेंगे। गौरतलब हैं कि सुप्रीम कोर्ट ने गत सात मई को इस मामले में हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ मीणा की ओर से पेश प्रार्थना पत्र खारिज करते हुए 15 दिन के भीतर अधीनस्थ न्यायालय में सरेंडर करने के आदेश दिए है। यह अवधि बुधवार को पूरी हो रही हैं।

मामला कुछ इस प्रकार है, जानिए

गौरतलब है कि कंवरलाल के खिलाफ वर्ष 2005 में मामला दर्ज हुआ। ट्रायल कोर्ट ने अप्रेल 2018 में साक्ष्य के अभाव में मीणा को बरी किया लेकिन 14 दिसम्बर 2020 को अकलेरा के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोषी मानते हुए तीन साल की सजा सुनाई। कंवरलाल की ओर से इस मामले में हाई कोर्ट में निगरानी पेश की गई, जिसे गत 2 मई को हाईकोर्ट ने खारिज करते हुए कंवरलाल को तत्काल सरेंडर करने के आदेश दिए थे। इसके खिलाफ कंवरलाल ने सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया था।

Published on:
21 May 2025 09:42 am
Also Read
View All

अगली खबर