झालावाड़

Road Accident: राजस्थान के NH-52 पर भीषण सड़क हादसा, 12 दिन की नवजात समेत तीन की दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: वैन और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो महिलाएं घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

less than 1 minute read
हादसे के बाद की फोटो: पत्रिका

राजस्थान के झालावाड़ में अकलेरा थाना क्षेत्र के कटफला गांव में नेशनल हाईवे-52 पर गुरुवार एक दर्दनाक हादसे में 12 दिन की मासूम बच्ची समेत तीन की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक वैन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई।

बाइक-वैन की टक्कर

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे यह हादसा उस समय हुआ, जब वैन में सवार 7-8 लोग 12 दिन की बीमार बालिका को स्थानीय चिकित्सालय से झालावाड़ ले जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इस हादसे में घाटोली निवासी बाइक चालक कालूलाल (45) पुत्र धूलीलाल लोधा और बीरमचंद (40) पुत्र पूरीलाल लोधा, 12 दिन की बच्ची बेबी पुत्री राजू नाई निवासी बांसखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई।

यह वीडियो भी देखें

हादसे में घायल बांसखेड़ा निवासी भूलीबाई पत्नी राजू नाई का स्थानीय चिकित्सालय और कचनारिया निवासी भरोसीबाई पत्नी हीरालाल नाई का एसआरजी अस्पताल झालावाड़ में उपचार चल रहा है। तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम सेटेलाइट चिकित्सालय अकलेरा में कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read
View All

अगली खबर