झालावाड़

अवैध खनन के परिवहन व भण्डारण पर करें कार्यवाही – जिला कलक्टर

समीक्षा बैठक

2 min read
filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

झालावाड़.जिले में हो रही बजरी के अवैध परिवहन व बिना लीज के हो रहे अवैध खनन के मामले को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया था। पत्रिका ने 24 मई के अंक में जिले में बजरी की एक भी लीज नहीं, फिर भी धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।

उसके बाद जिला जिला कलक्टर ने बैठक बुलाकर अवैध खनन पर रोक लगाने की बात कही। जिले में एसआईटी तथा खान विभाग द्वारा समय-समय पर बजरी व अन्य खनिज के अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदेश में होने वाले बजरी के अवैध खनन व परिवहन, अवैध खनन में लिप्त वाहन, निर्धारित क्षमता से अधिक वस्तुओं के परिवहन से राजस्व की हानि हो रही है इसको देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 11 से 25 जून तक बजरी के अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण पर रोक लगाने के संबंध में सघन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने खान विभाग, पुलिस विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त रूप से अभियान के अन्तर्गत विशेष निगरानी रखते हुए अवैध खनन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने पूर्व में अवैध खनन के विरूद्ध चलाए गए अभियान सहित 1 अप्रेल से अब तक अवैध खनन के विरूद्ध खान विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं जिला परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। इस पर खान विभाग के सहायक खनि अभियंता देवीलाल बंशीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रेल से अब तक समस्त खनिज पर 26 प्रकरणों में 15.22 लाख रुपए तथा खनिज बजरी पर की गई कार्यवाही में 12 प्रकरणों के तहत 8.98 लाख रुपए की राशि वसूल की गई है।

बजरी स्टॉक व क्रेशर की सूची दें-

इस दौरान जिला कलक्टर ने बजरी के स्टॉक की नियमित रूप से जांच करने तथा जिले में चल रहे समस्त क्रेशर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश सहायक खनि अभियंता को दिए। साथ ही उन्होंने जिले में चल रही समस्त जेसीबी एवं क्रेन की भी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए। उन्होंने वन एवं खान विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर वन क्षेत्रों में अवैध खनन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ये मौजूद रहे-

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल विजय कुमार, जिला परिवहन अधिकारी अक्षय बिश्नोई,सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Published on:
13 Jun 2024 11:56 am
Also Read
View All

अगली खबर