– खाली प्लाटों में डाल रहे कचरा झालावाड़.शहर के वार्ड 8 में रविवार को राजस्थान पत्रिका की ओर से स्पीक आउट कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां निवास करने वाले लोगों ने बिजली, पानी, सड़क व सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि वार्ड में कई जगह रोड […]
- खाली प्लाटों में डाल रहे कचरा
झालावाड़.शहर के वार्ड 8 में रविवार को राजस्थान पत्रिका की ओर से स्पीक आउट कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां निवास करने वाले लोगों ने बिजली, पानी, सड़क व सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि वार्ड में कई जगह रोड बहुत ज्यादा खराब है।कई जगह कमर तोड़ ब्रेकर बना रखे हैं,जो लोगों को दर्द रहे हैं। वार्ड के लोगों ने बताया कि नलों में पानी कब आएगा, इसका कोई समय नियत नहीं है। सीवरेज लाइन डाल दी गई है, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं किए गए है। कई जगह खाली प्लाटों में कचरे के ढेर परेशानी के सबब बने हुए है।
ऐसे बताई लोगों ने अपनी समस्याएं-
वार्ड में बिजली, पानी की सुविधा है। पहले रोड की परेशानी थी अब वो भी नहीं है।
02.वार्ड में पानी बहुत कम आता है, यहां पानी की नई टंकी बनाई गई है, लेकिन लाइन को पुरानी लाइन से इधर-उधर घुमाकर निकाल रखा है, इससे 10 से 15 मिनट ही नलों में पानी आ रहा है।नालियां जाम रहती है, पर्याप्त सफाई नहीं होती है।
03. मैंने पेंशन के लिए दो बार आवेदन कर दिया है, नगर परिषद में कोई देखना ही नहीं है। बार-बार आवेदन में कमी निकाल देते हैं। चक्कर लगाकर परेशान हो गई। समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।
04. लाइट के बिल में 100 यूनिट की छूट दे रखी है, फिर भी हर माह 500 रूपए फिक्स कर रखे हैं, जबकि इतना बिल ही नहीं आता है। कई लोग इससे वंचित है, इसके लिए विद्युत विभाग को फिर से शिविर लगवाने चाहिए।
05.पीजी कॉलेज के पास पूर्व छात्रावास अधीक्षक भवन खंडर हो गया है। जिसमें आए दिन संाफ व जीव-जंतु निकलते हैं, ऐसे में मोहल्ले के बच्चों में डर बना हुआ है। इसे लोगों ने कचरा पात्र बना दिया है, इसकी सफाई करवाकर इसका निर्माण करवाना चाहिए।
06.शहर के इन्द्रा कॉलोनी पानी पर्याप्त नहीं आता है, हर कभी नलों का समय बदल दिया जाता है, इससे पता ही नहीं चल पाता है। सीवरेज लाइन डाल दी गई है, लेकिन कनेक्शन नहीं जोड़े गए है।रोड पुरा खुदा पड़ा है। जहां पहले से रोड बना हुआ था, वहां दूबारा रोड बना दिया। कॉलोनी में कमर तोड़ ब्रेकर बना रखे हैं, उन्हे स्लोप में बनाने की जरूरत है। खाली प्लाट में लोग कचरा डाल रहे हैं इस पर रोक लगाई जाएं।
07. इन्द्रा कॉलोनी में बहुत पहले सीवरेज लाइन डाल दी गई है, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं किए गए है। समय पर कनेक्शन होतो नालियों में जमा गदंगी से निजात मिले।
08. पीजी कॉलेज के पीछे पूरे दिन कचरा पड़ा रहता है।भारत मेडिकल वाली गली में दोनों तरफ बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं, ऐसे में निकल पाना बहुत मुश्किल होता है।कल ही सामने से एक तेज गति से कार आ रही थी, ऐसे में मैं स्कूटी से गिर गई। यहां व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा करनी चाहिए।
09.सरकार ने बिजली के बिल में100 यूनिट फ्री दे रखा है, फिर भी हर माह 500 रुपए का बिजली बिल आ रहा है। जबकि इतनी बिजली खर्च भी नहीं होती है।
10.वार्ड के लोगों ने जो समस्याएं बताई है, उनके लिए मैंने पूर्व में ही नगर परिषद आयुक्त व चेयरमैन को लिखित में दे रखा है। एक बार फिर से चेयरमैन साहब को अवगत कराएंगे। खराब रोड व सफाई के लिए ठेकेदार को पाबंद करेंगे।