झालावाड़

पति ने पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से मारकर दी दर्दनाक मौत, पत्नी युवक से करती थी फ़ोन पर बात, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Jhalawar Blind Murder: मृतक रामबाबू का राजपुरा गांव में मोहनलाल बैरागी की पत्नी से प्रेम सम्बंध की जानकारी मिलने तथा पूर्व में भी मोहनलाल व मृतक रामबाबू मीणा के बीच मोहन लाल की पत्त्नी फोन पर बात करने के मामले में कहासुनी का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read

Jhalawar Crime News: झालावाड़ के बकानी थाना क्षेत्र के दिन्याखेडी निवासी रामबाबू की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि रामबाबू पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने के मामले में आरोपी मोहनलाल बैरागी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है।

वृताधिकारी हर्ष राज सिंह खरेडा ने बताया कि बकानी थाना क्षेत्र के दिन्या खेड़ी निवासी लोकेश मीणा ने 9 अप्रेल को झालावाड़ के बकानी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके पिता रामबाबू 8 अप्रेल को शाम को घर से निकले थे, कुछ समय बाद सूचना मिली कि वह घायल अवस्था मे राजपुरा मार्ग पर पड़ा हुआ है। जिसे गम्भीर घायल अवस्था में एसआरजी चिकित्सालय लेकर पहुचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शरीर पर गम्भीर चोटों के निशान थे।

पत्नी के थे अवैध संबंध

पुलिस ने बताया कि मृतक रामबाबू का राजपुरा गांव में मोहनलाल बैरागी की पत्नी से प्रेम सम्बंध की जानकारी मिलने तथा पूर्व में भी मोहनलाल व मृतक रामबाबू मीणा के बीच मोहन लाल की पत्त्नी फोन पर बात करने के मामले में कहासुनी का मामला सामने आया है।

पुलिस पूछताछ में बताया कि आरोपी कई दिनों से हत्या की योजना बना रहा था। घटना के बाद से मोहनलाल के फरार होने से शक गहरा गया। जिस पर पुलिस ने मोहनलाल को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली। मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा कर रहे हैं।

Published on:
12 Apr 2025 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर