झांसी

बेतवा नदी में अवैध खनन का भंडाफोड़! एनजीटी ने लगाया 55 लाख का जुर्माना, सीसीटीवी फुटेज मांगा

बेतवा नदी में अवैध खनन का मामला सामने आया है। राष्ट्रीय हरित न्यायालय (एनजीटी) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और 30 दिन का सीसीटीवी फुटेज मांगा है।

less than 1 minute read
Jul 05, 2024
एनजीटी ने बालू भंडारण के मांगे सीसीटीवी फुटेज: बेतवा नदी में अवैध रास्ता बनाकर बालू खनन का मामला

Jhansi News: मोठ के ग्राम मानिकपुरा में संचालित अवैध बालू घाट की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, राष्ट्रीय हरित न्यायालय (एनजीटी) ने बालू भंडारण के 30 दिनों का सीसीटीवी फुटेज पेश करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, संबंधित अधिकारियों और पट्टाधारक को भी तलब किया गया है।

ये है पूरा मामला

सामाजिक कार्यकर्ता मदन सेन ने एनजीटी में शिकायत दर्ज कराई थी कि मानिकपुरा बालू घाट पर, बेतवा नदी की मुख्यधारा के बीच से रास्ता बनाकर अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है। खनिज विभाग द्वारा बार-बार औचक निरीक्षण किए गए और अवैध खनन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया, लेकिन कार्यवाही अपर्याप्त होने के कारण, खनन दोबारा शुरू हो गया और फर्जी तरीके से बालू का भंडारण भी किया गया।

एनजीटी का आदेश

एनजीटी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जिला प्रशासन को माइनिंग क्षेत्र और बालू भंडारण का 30 दिनों का सीसीटीवी फुटेज सील बंद करके न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं। पिछले 6 महीनों में, अवैध खनन के लिए, 55 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया जा चुका है।

अधिकारियों का जवाब

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि नियमित निरीक्षण किए जा रहे हैं और शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 6 महीनों में ही लगभग ₹55 लाख का जुर्माना लगाया जा चुका है।

बताते चलें कि यह मामला अवैध खनन और पर्यावरणीय क्षति की गंभीरता को उजागर करता है। एनजीटी का आदेश संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराने और अवैध खनन पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर