झांसी में जेलर और सिपाही पर हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। जेलर को ऑटो से उतारकर बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीटने का मामला सामने आया है।
जेलर के बचाव में आए सिपाही पर भी हमला कर दिया गया। घटना के बाद हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल जेलर और सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।
जिला कारागार झांसी में तैनात जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाने वाले थे। वे सिपाही अर्जुन सिंह के साथ स्टेशन जाने के लिए जेल परिसर से निकले। लगभग एक बजे जब वो इलाहाबाद बैंक चौराहे से स्टेशन रोड तिराहे की ओर बढ़ा तभी पीछे से आई एक कार ने ओवरटेक करके ऑटो को रोक दिया।
कार से उतरे चार बदमाश हाथ में लाठी-डंडे लिए आए। इसके बाद बदमाशों ने जेलर को वाहन से बाहर खींचकर पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आए सिपाही अर्जुन सिंह पर भी हमला किया गया। हमलावर घटना को अंजाम देकर कार में बैठकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेलर और सिपाही को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दें कि जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता 2022 से झांसी जिला कारागार में तैनात हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।