
20 नवंबर को दिल्ली-मेरठ हाईवे से मुश्ताक खान का अपहरण किया गया। उन्हें एक इवेंट के बहाने बुलाकर मेरठ से किडनैप किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने अभिनेता के मोबाइल का इस्तेमाल कर यूपीआई के जरिए लाखों रुपये की जबरन निकासी की। 9 दिसंबर को बिजनौर के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन, अजीम और शशांक नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के बाकी लोग जिनमें सबसे खास लवी पाल अभी फरार है। जांच में सामने आया कि अपहरणकर्ताओं ने मुश्ताक खान के मोबाइल का उपयोग कर 2.2 लाख रुपये निकाले और मुजफ्फरनगर व जानसठ में खरीदारी की।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी सार्थक चौधरी नगर पालिका का पूर्व सभासद है जिसने लवी पाल के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई थी। 20 नवंबर को अपहरणकर्ताओं ने किराए की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से मुश्ताक खान को दिल्ली से उठाया। गाजियाबाद पहुंचने पर उन्होंने उन्हें स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाया और बिजनौर ले गए।
लवी पाल ने खुद को राहुल सैनी बताकर अभिनेता से संपर्क किया और इवेंट के बहाने कैब बुक कराई। अक्षरधाम मंदिर के पास से अभिनेता को स्कॉर्पियो में बैठाकर बिजनौर लाया गया। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें लवी के फ्लैट पर बंधक बनाया। वहां उनसे बैंक अकाउंट की डिटेल और पासवर्ड लेकर मोबाइल और अन्य सामान अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि गिरोह के सरगना लवी पाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
14 Dec 2024 05:16 pm
Published on:
14 Dec 2024 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
