Jhansi News: झांसी विकास प्राधिकरण ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल कारोबार को बड़ी रियायत दी है। अब 9 मीटर चौड़ी सड़क पर भी होटल खोले जा सकेंगे। नक्शा पास कराने के नियमों में ढील दी गई है।
Jhansi News: झांसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए झांसी विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने होटल कारोबार को बड़ी राहत दी है। अब नक्शा पास कराने के नियमों में काफी ढील दी गई है। इस फैसले से झांसी में होटलों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।
झांसी में ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की भरमार है, लेकिन होटलों की कमी के कारण पर्यटक परेशान होते थे। नए नियमों से पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शहर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला लिया गया है। उम्मीद है कि इससे झांसी में होटल इंडस्ट्री को काफी फायदा होगा।